तालाब के बाद भी जीवन ठप्प करनपुर निवासी नवनीत के नेतृत्व में पहुंचे कलेक्ट्रेट...




तालाब के बाद भी जीवन ठप्प करनपुर निवासी नवनीत के नेतृत्व में पहुंचे कलेक्ट्रेट
15 दिन में समस्याओं का निदान हो अन्यथा सभी ग्रामवासियों साथ धरना देंगे - नवनीत
जगदलपुर : आज बस्तर बेटा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के जिला अध्यक्ष मुक्ति मोर्चा के प्रमुख नेता नवनीत चांद के नेतृत्व में करनपुर के निवासी जिला कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचे जहां उन्होंने चितालुर सरपंच द्वारा भालुगुड़ा निवासियों के साथ किए जा रहे दुर्व्यवहार एवं करनपुर आश्रित भालुगुड़ा में निर्मित निस्तार तालाब के प्रयोग से वंचित किये जाने व मारपीट किये जाने को लेकर शिकायत की एवं अनुविभागीय अधिकारी ज्ञापन सोपा है।
जनता कांग्रेस नेता नवनीत चंद ने कहा कि करनपुर आश्रित भालुगुड़ा मेवन विभाग के अंतर्गत तालाब का निर्माण किया गया था जिस तालाब से भालू गुड़ा के रहने वाले लोगों का विस्तार होता था सिंचाई कार्य होता था परंतु बकावण्ड ग्राम पंचायत चिंतालूर दुर्व्यवहार के चलते अब जीवन थम गया है उन्होंने कहा कि पंचनामा हो जाने के बाद भी विधायक के दबाव के पश्चात प्रशासन इसका हल करने में असमर्थ है उन्होंने पंचनामा में दिए गए शर्तों को बुलाने की बात भी कही है। नवनीत ने कहा कि अगर 15 दिन में उसका निदान नहीं हुआ तो हमें धरना देना होगा।
इस अबसर पर जगदलपुर ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष अजय बघेल,जगदलपुर विधानसभा प्रभारी संतोष सिंह,नानगुर मंडल अध्यक्ष प्रीतम नाग,ब्लॉक महामंत्री रामू नाग,महामंत्री रूप नारायण सेठिया,सचिव पाकलू कश्यप,सचिव चेतन बघेल,नकुल नाग,भुनेश्वर नाग, धनु राम, चैतु राम,मनेंद्र आदि पदाधिकारी एवं बहुतायत की संख्या में कारनपुर ग्राम वाशी उपस्थित थे।