CG:शुष्क दिवस पर आबकारी विभाग बेमेतरा का बड़ा कार्यावाही...03 प्रकरणों में 377 पाव देशी मदिरा जब्त...देवकर नगर पंचायत वार्ड नंबर 05 में 246 पौवा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार.. बहुत दिनों से मिल रहा था शिकायत... आबकारी अधिकारी नितिन खंडूजा की टीम को मिली बड़ी सफलता

CG:शुष्क दिवस पर आबकारी विभाग बेमेतरा का  बड़ा कार्यावाही...03 प्रकरणों में 377 पाव देशी मदिरा जब्त...देवकर नगर पंचायत वार्ड नंबर 05 में 246 पौवा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार.. बहुत दिनों से मिल रहा था शिकायत... आबकारी अधिकारी नितिन खंडूजा की टीम को मिली बड़ी सफलता
CG:शुष्क दिवस पर आबकारी विभाग बेमेतरा का बड़ा कार्यावाही...03 प्रकरणों में 377 पाव देशी मदिरा जब्त...देवकर नगर पंचायत वार्ड नंबर 05 में 246 पौवा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार.. बहुत दिनों से मिल रहा था शिकायत... आबकारी अधिकारी नितिन खंडूजा की टीम को मिली बड़ी सफलता

संजू जैन:7000885784

बेमेतरा:कलेक्टर बेमेतरा पदुम सिंह एल्मा के निर्देशन एवं  प्र. जिला आबकारी अधिकारी श नितिन कुमार खंडूजा के मार्गदर्शन  में दिनांक 29/07/2023 को आबकारी विभाग जिला बेमेतरा द्वारा देवकर नगर.पंचायत वार्ड  05 में तड़के सुबह सोनू निर्मलकर के मकान की तलाशी लेने पर 246 नग पाव देशी मदिरा प्लेन जब्त किया गया जहां आरोपी को गिरफ्तार किया गया बता दे.की सोनू निर्मलकर बहुत दिनों से अवैध शराब का बिक्री कर.रहा था लेकिन पुलिस और.कुछ स्थानीय  लोगों का खुलेआम सरंक्षण प्राप्त था लेकिन जिला.आबकारी अधिकारी नितिन खंडूजा की टीम ने.किये जबरदस्त कार्यावाही ऐसा ही ग्राम खिसोरा चौकी देवकर निवासी हरिकृष्ण पारधी के कब्जे से 56 नग पाव एवं चरगवां थाना दाढ़ी निवासी चिन्ताराम निषाद के कब्जे से 75 नग पाव  देशी मदिरा प्लेन जब कर तीनों आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) , 59 (क) के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है साथ ही  दिनांक 28/07/2023 को ग्राम चरगवां थाना दाढ़ी निवासी मुकेश निषाद के कब्जे से 16 पाव देशी मदिरा प्लेन जब्त कर धारा 34(1)(ख) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।इसके पूर्व दिनांक 25/07/2023 एवं दिनांक 26/07/2023 को  ग्राम सरदा ,थाना बेरला निवासी हरिश्चन्द कोशले ,सविता कोशले, सुनीता बंजारे,एवं अनुसुइया कोशले के आधिपत्य से कुल 11 लीटर गुड़ के बनी मदिरा एवं 110 किलोग्राम गुड़ पास जब्त कर सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(1)(क)(च) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया ।उक्त रेड कार्यवाही में  आबकारी उपनिरीक्षक प्रकाश कुमार देशमुख ,आबकारी उपनिरीक्षक वीणा भंडारी के साथ आबकारी मुख्यआरक्षक दयालाल साहू,आबकारी आरक्षक ,संजय ठाकुर,संतोष अहिरवार,नरेंद्र ठाकुर ,महेंद्र नाग एवं वाहन चालक पूर्णानंद सोम का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।