विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने नगरनार में 15 मितानिन बहनों का किया सम्मान

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने नगरनार में 15 मितानिन बहनों का किया सम्मान

मितानिन बहनें हमारी " फ्रंट लाइन आफ डिफेंस " हैं जो कोरोनावायरस संक्रमण को फैलने से रोकती हैं - रेखचंद जैन

जगदलपुर। विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने आज नगरनार प्रवास के दौरान यहां वर्तमान कोरोनावायरस संक्रमण काल में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली 15 मितानिन बहनों का सम्मान शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) रेखचंद जैन ने कहा की हमारी मितानिन बहनों के अथक प्रयासों के कारण ही हम आज कोरोनावायरस संक्रमण से सुरक्षित महसूस कर रहे हैं मितानिन बहने हमारी " फ्रंट लाइन आफ डिफेंस " हैं जो कोरोनावायरस संक्रमण के फैलाव को रोकती हैं घर घर जाकर सर्वे कर मितानिन बहनें ही हैं जो समाज को स्वस्थ रखने में सहायक भूमिका निभाते हैं मैं इन बहनों के श्रम और अपने कर्तव्य के प्रति समर्पण को प्रणाम करता हूं।

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ नगर निगम की सभापति श्रीमती कविता साहू,ब्लाक अध्यक्ष विरेन्द्र साहनी, सरपंच संघ के संभागीय अध्यक्ष लैखन बघेल,एस नीला, घनश्याम महापात्र समेत पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।