CG क्राइम : नौकरी लगाने का झांसा देकर बेरोजगार युवकों से 12 लाख रुपए की वसूली करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार....




धमतरी
आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर नौकरी लगाने के नाम पर की धोखाधड़ी...मामले में एक आरोपी बालोद जेल में है निरुद्ध...अब तक की जांच में क्षेत्र के बेरोजगारों से करीबन 12 लाख रुपए आरोपियों ने वसूले
थाना अर्जुनी पुलिस की बड़ी कार्यवाही...
पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने चिटफंड, आईटी एक्ट, एटीएम फ्रॉड, धोखाधड़ी जैसे लंबित अपराधों में त्वरित कार्यवाही करने तथा फरार आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तारी पश्चात वैधानिक कार्यवाही कर निराकरण करने निर्देशित किया गया...
इस दरमियान दिनांक 07/08/2021 के अपराह्न प्रार्थी महेंद्र कुमार साहू पिता शिव राम साहू निवासी ग्राम गागरा थाना अर्जुनी जिला धमतरी ने लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी पूर्णानंद देवांगन निवासी जोधापुर वार्ड धमतरी ने अपने साथी नारायणपुर निवासी मोहन नेगी के साथ मिलकर नौकरी लगाने के नाम पर ₹200000/- बैंक खाता के माध्यम से प्राप्त किया। इसी प्रकार अपराधिक षड्यंत्र करते हुए थाना कुरूद, भखारा क्षेत्र के अन्य बेरोजगारों को भी नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखों रुपए लिया, किंतु न ही नौकरी लगी और उनके रुपए भी वापस नहीं किया। उक्त रिपोर्ट पर आरोपी पूर्णानंद देवांगन व मोहन नेगी के विरुद्ध थाना अर्जुनी में अपराध क्रमांक 215/21 धारा 420, 120बी, 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया...
पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने थाना प्रभारी अर्जुनी श्री उमेंद टंडन को दस्तावेजी साक्ष्य संकलित करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरुण जोशी के पर्यवेक्षण में विवेचना क्रम में दस्तावेजी साक्ष्य संकलित करते हुए थाना स्तर पर टीम गठित कर आरोपियों की पतासाजी हेतु रवाना किया गया....
उक्त टीम के द्वारा आरोपी पूर्णानंद देवांगन के सकुनत में दबिश दिया गया। आरोपी मिलने पर हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया, जिसने अपराध कबूल किया। साथ ही प्रार्थी के रिश्तेदार व ग्राम शंकरदाह, भखारा व खट्टी ग्राम के बेरोजगारों से 12 लाख से ऊपर रुपए वसूल स्वीकार किया है। मेमोरेंडम कथन, अपराध स्वीकारोक्ति एवं उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर आरोपी पूर्णानंद देवांगन पिता मनमोहन लाल उम्र 44 वर्ष साकिन जोधापुर वार्ड स्कूल के पास धमतरी को विधिवत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई। जिसे न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। धोखाधड़ी में संलिप्त आरोपी मोहन नेगी बालोद ने नौकरी लगाने के नाम पर ही पंजीबद्ध मामले में जिला जेल बालोद में निरुद्ध है, जिसके संबंध में पृथक से विधिवत कार्यवाही की जा रही है। साथ ही विवेचना क्रम में अन्य व्यक्तियों की संलिप्तता संबंधी साक्ष्य एकत्रित किया जा रहा है...इस प्रकार थाना अर्जुनी पुलिस द्वारा चंद घंटे के भीतर नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी पूर्णानंद देवांगन को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित किया गया है।