CG:लक्ष्य की प्राप्ति हेतु सभी बी.एल.ए.समर्पित भाव से करे कार्य: विधायक आशीष छाबड़ा...रसोई रेस्टोरेंट में अयोजित विधानसभा स्तरीय बी. एल. ए.प्रशिक्षण शिविर




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नगर बेमेतरा के रसोई रेस्टोरेंट में अयोजित विधानसभा स्तरीय बी.एल.ए.प्रशिक्षण शिवर में मुख्य रूप से आशीष छाबड़ा विधायक बेमेतरा एवं वैभम इब्राहिम हुए शामिल सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का किए.. शुभारभ इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा ने संबोधित करते हुए कहा की.. आप सभी साथियों का आज के इस महत्वपूर्ण एक दिवसीय विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण में सभी स्वागत करता हु, प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य आगामी विधानसभा जो कुछ महीनो में होना है उसमे हम अपने नए मतदाओ को कैसे जोड़े,किसी व्यक्ति की अगर मृत्यु हो चुका हैं या व्यक्ति अपने गांव से किसी अन्य गांव में रहने चला गया हो तो उनका नाम कैसे विलोपित करे सहित अन्य मुद्दों को लेकर आज प्रशिक्षण शिविर आयोजन किया गया है, विधानसभा चुनाव में बहुत कम समय बचा है,ऐसे में आप सभी बीएलए के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा हमारे नव जवान युवा साथियों का नाम मतदाता सूची से जोड़कर वोट देने के लिए तैयार करना है,चुनाव पूर्व यह अंतिम अवसर है,नाम जोड़ने/घटाने का सुनहरा अवसर पर दिनांक 02 अगस्त से लेकर 31 अगस्त तक नाम जोड़ा/घटाया जा सकता है,इस अवसर का हम सभी को फायदा उठाना है,जिससे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मजबूत मिले,जितना ज्यादा से ज्यादा हो हमारे युवा साथियों का नाम मतदाता सूची में शामिल करना है, बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ब्लॉक बेरला के 166 बुथ, ब्लाक ग्रामीण बेमेतरा में 55 बुथ शहर बेमेतरा में 24 बुथ सहित दारगांव जोन के 22 बूथों मिलकर कुल 267 बूथों में उचित मार्गदर्शन दे सकें.और चुनाव की प्रक्रिया को बिना किसी समस्या के आसानी से संपन्न कर सकें. इसी उद्देश्य से छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रत्येक बूथ में Booth Level Ajent की प्रभारी बनाया गया है,कांग्रेस पार्टी का हमेशा एक ही लक्ष्य रहा है कि चुनावी प्रक्रिया सरल ढंग से संपन्न हो,आगामी विधानसभा चुनाव में क्षेत्र के प्रत्येक बूथों में पकड़ मजबूत बनाना,नए मतदाता सूची में अधिक से अधिक नए मतदाता का नाम दर्ज करवाना है, ताकि वह नए मतदाताओं (Voters) से कांग्रेस पार्टी को लाभ मिले मतदाताओ के लिए 05 महत्वपूर्ण नामांकन फार्म है जैसे फार्म-6 पहली बार मतदाता या किसी एक निर्वाचन क्षेत्र से किसी अन्य एक निर्वाचन क्षेत्र में स्थानांतरण के कारण निर्वाचक नामावली में नाम को सम्मिलित करने के किए,फार्म-6क किसी प्रवासी निर्वाचक द्वारा निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित किए जाने के लिए, फार्म-7 किन्ही कारणों से व्यक्ति की मृत्यु हो जाने पर निर्वाचक नामावली उनका नाम विलोपित करने एवं अन्य व्यक्ति का नाम सम्मीलित करने फार्म–8 के माध्यम से मतदाता सूची में किन्ही कारण वश अगर मतदाता सूची में त्रुटि हो उसे सुधरवाने के लिए फार्म-8 के तहत मतदाता विधानसभा क्षेत्र में निवास है और किसी कारण से वे अपना स्थल बदलवाना ही तो उसके लिए
फार्म-8क निर्धारित प्रारूप में प्राप्त किया जाएगा कार्यक्रम में बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र से आए हुए बीएलए सहित इस अवसर पर बंसी पटेल अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा, लुकेश वर्मा अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेमेतरा,सुमन गोस्वामी अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी बेमेतरा, रामेश्वर देवांगन अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेरला, टी आर जनार्दन,शकुंतला मंगत साहू अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बेमेतरा,प्रवीण शर्मा,मनोज शर्मा, शतराम यादव, भावसिंह राज,राजा वर्मा,मिथलेश वर्मा उपाध्यक्ष सहदेव साहू,दिलहरण साहू,रश्मि मिश्रा,रानी सेन,जनता साहू,राम ठाकुर,राजू साहू,अखिलेश नामदेव, प्रशांत तिवारी, कविता साहू,जनता साहू, धरम वर्मा, छगन साहू, तारण निर्मलकर, दायसिंह वर्मा, चंदू धीवर,राजेंद्र वर्मा,धनराज बंजारे,ऋषि साहू,पप्पू साहेब,डेनिम सेन,राजेश दुबे,नेहा सुराना,अमित वर्मा,टेकराम साहू, चित्रेंद्र वर्मा,अनिल यदु,खूबी ध्रुव सहित बड़ी संख्या में बीएलए, कांग्रेसगण रहे उपस्थित
........... उपस्थित रहे