CG:बेमेतरा SDM के द्वारा दुर्व्यवहार करने का लगा आरोप... जिला बेमेतरा के BJP के वरिष्ठ नेताओं एवं युवा कार्यकर्ता द्वारा ...कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन.. कार्यवाही नही हुआ तो उग्र आंदोलन करने का दिये चेतावनी

CG:बेमेतरा SDM के द्वारा दुर्व्यवहार करने का लगा आरोप... जिला बेमेतरा के BJP के वरिष्ठ नेताओं एवं युवा कार्यकर्ता द्वारा ...कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन.. कार्यवाही नही हुआ तो उग्र आंदोलन करने का दिये चेतावनी

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:छत्तीसगढ़ में जब से सरकार बदला है   उस समय से अब अधिकारियों के भी बोलचाल ,व्यवहार ,भी चेंज हो चुका है कभी भी किसी भी जनप्रतिनिधि पत्रकार एवं अन्यो से अभद्र व्यवहार का आरोप प्रत्यारोप का मामला सुनने को मिलता है 
ऐसा ही एक मामला बेमेतरा जिले का है जहां एक जिला अध्यक्ष के साथ SDM द्वारा दुर्व्यवहार किया गया है जिसको लेकर कलेक्टर को ज्ञापन जिला बेमेतरा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं युवा कार्यकर्ता द्वारा  दिया गया 

बता दे की भाजपा अल्पसंख्यक बेमेतरा जिला अध्यक्ष आकिब  मालकानी  ने बताया की अपने कुछ काम को लेकर बेमेतरा SDM दुर्गेश वर्मा के पास गया हुआ था लेकिन SDM वर्मा ने बात को सुने नही और उलटा  मेरे साथ अभ्रद व्यवहार किया जिससे मेरा मान सम्मान को बहुत ठेश पहुंचा 


श्री मालकानी ने आगे बताया की में भुपेश बघेल का भतीजा हु तुम को जहां शिकायत करना है कर लो मेरा कुछ होने वाला नही है जिसके विरोध में 2 फरवरी को बेमेतरा कलेक्टर को भारतीय जनता पार्टी वरिष्ठ नेताओ व युवा कार्यकर्ताओ द्वारा ज्ञापन सौंपा गया इस दौरान उपस्थित दिपेश साहु, परमेश्वर वर्मा,मोतीलाल,निशा चौबे, योगेश,नरेंद्र,गोवेंद्र पटेल,विवेक दिवान,अजय तिवारी,अन्य नेतागण उपस्थित थे