यादव समाज के द्वारा कलश शोभा यात्रा के माध्यम से कृष्ण जन्माष्टमी पर्व का करेंगे शुभारंभ....

यादव समाज के द्वारा कलश शोभा यात्रा  के माध्यम से कृष्ण जन्माष्टमी पर्व का करेंगे शुभारंभ....
यादव समाज के द्वारा कलश शोभा यात्रा के माध्यम से कृष्ण जन्माष्टमी पर्व का करेंगे शुभारंभ....

धमतरी नगरी...यादव समाज सिहावा क्षेत्र महासभा के तत्वाधान में हर साल की भांति इस वर्ष भी राधा कृष्ण मंदिर यादव भवन शीतला मंदिर सिहावा प्रांगण में कृष्णा जन्माष्टमी मनाया जायेगा जिसमें समाज के द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने बैठक आहूत किया गया था समाज बंधुओं आदेशानुसार विचार-विमर्श करके युवा प्रकोष्ठ एवं महिला प्रकोष्ठ के द्वारा बड़ी धूमधाम से करने की तैयारी जोर शोर में लगी हुई समाज के पदाधिकारियों एवं क्षेत्र की जनप्रतिनिधि रहेंगे आमंत्रित । जिसमें महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष खेमिन यादव के द्वारा कलश शोभा यात्रा एवं युवा प्रकोष्ठ की ओर से राउत नाचा कृष्ण राधा वेशभूषा के साथ दृश्य भ्रमण आयोजन रखा गया है जिसमें समाज के यादव बंधुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर सहयोग बनाया गया है समाज की एकता और संगठन पारंपरिक धरोहर को बचाए रखने के लिए समाज के चारों परी क्षेत्र अध्यक्ष के द्वारा उक्त कार्यक्रम को संचालित करने के लिए समस्त यादव बंधुओं को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति दिलाने के लिए बात रखा गया जिसमें कृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाने के लिए बैठक में उपस्थित समाज के प्रमुख सभापति गोवर्धन यादव महा सभा अध्यक्ष जय राम यादव उपाध्यक्ष जसवंत यादव कोषाध्यक्ष गेंदलाल यादव संरक्षक सदाराम यादव सचिव रामदयाल यादव सलाहकार सुनाराम यादव संचालक और मीडिया प्रभारी दिनेश यादव भोथली उपरीक्षेत्र उपाध्यक्ष नरेश यादव नगरी बिरगुड़ी उपपरीक्षेत्र सचिव श्रवण यादव मीडिया प्रभारी देवव्रत यादव बिंदु यादव चंद यादव भूषण लाल कैलाश यादव गुहाराम यादव...

युवा प्रकोष्ठ संचालक एवं जिला अध्यक्ष दिनेश यादव संरक्षक अश्वनी यादव सिहावा क्षेत्र अध्यक्ष भीषम यादव उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव सचिव कचरू राम यादव संगठन प्रभारी जिला एवं सिहावा क्षेत्र जीवन लाल यादव कृष्ण विष्णु यादव चंद यादव एवं एवं महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष खेमिन यादव भानकी बाई यादव एवं समस्त महिला पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।