CG सराहनीय पहल:महावीर मित्र मंडल साजा द्वारा एयर बेड उप्लब्ध कराया गया...दुर्घटना में बोरतरा के 22वर्ष का युवक के रीड़ की हड्डी टुट गया है

CG सराहनीय पहल:महावीर मित्र मंडल साजा द्वारा एयर बेड उप्लब्ध कराया गया...दुर्घटना में बोरतरा के 22वर्ष का युवक के रीड़ की हड्डी टुट गया है
CG सराहनीय पहल:महावीर मित्र मंडल साजा द्वारा एयर बेड उप्लब्ध कराया गया...दुर्घटना में बोरतरा के 22वर्ष का युवक के रीड़ की हड्डी टुट गया है

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा जिले के साजा मुख्यालय में महावीर मित्र मंडल द्वारा एक सराहनीय पहल किये है 
बता दे की साजा ब्लाक के बोरतरा निवासी रेखचंद लोधी 22 साल का  दुर्घटना मेंरीड़ की हड्डी टूट गया है  जिसके वजह से युवक को शायद आजीवन बिस्तर पर ही रहना पड़े जिसके  उसके शरीर में जगह जगह घाव होने लग गया है 
जब जानकारी महावीर मित्र मंडल साजा को  पता चला तो तत्काल सदस्यों द्वारा एयर बेड उप्लब्ध कराया गया जिससे उससे बचाया जा सके

महावीर मित्र मंडल के योगेश बागरेचा, गौतम जैन,छगन गोलछा, मिथुन जैन,हर्ष कोठरी,आयुष जैन