मसीही धर्म को आधार बना, बस्तर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत तारागांव के एक परिवार के 5 सदस्यों का 11 महीने से राशन पानी किया गया बंद गैर संवैधानिक कृत्य कार्यवाही की होगी मांग - नरेन्द्र भवानी /छ. ग. यु. म




मसीही धर्म को आधार बना, बस्तर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत तारागांव के एक परिवार के 5 सदस्यों का 11 महीने से राशन पानी किया गया बंद गैर संवैधानिक कृत्य कार्यवाही की होगी मांग - नरेन्द्र भवानी /छ. ग. यु. म
ग्राम तारागाँव में मसीही मानने वालों का 11 महीनों से राशन देना किया गया बंद, तो 11 माह का पीड़ितों का राशन गया कहा, हुक्का पानी बंद का फरमान निंदनीय, गैर संवैधानिक कृत्य, कार्यवाही की करेंगे मांग, किसी का भी मौलिक अधिकारो का हनन बर्दास्त नहीं - नरेन्द्र भवानी /छ. ग. यु. म
जगदलपुर : मामले में छत्तीसगढ़ युवा मंच के संस्थापक नरेन्द्र भवानी नें बताया हैं, की आज दिनांक 15 अक्टूबर को सुबह दो बुजुर्ग अपने बच्चे के साथ कार्यालय पहुंच अपना पीड़ा को बताया,पीड़ितों का कहना हैं,बस्तर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत तारागांव में मसीही धर्म मानने वाले एक परिवार के 7 सदस्यों का राशन पानी बंद का फरमान जारी किया गया दबंगो के द्वारा पिछले 11 माह से इन परिवार को राशन नहीं दिया जा रहा हैं, पर राशन कार्ड मंगवा के जबरन एंट्री जरुर किया गया, यह कहना पीड़ितों का हैं वहीं दोनों ही बेहद बुजुर्ग हैं उनके बच्चे कुली मजदूरी का काम करते हैं, धर्म आधार बना गरीब बेबस कमजोर लोगो का कुछ ताकतवर लोग जुल्म डाहते हैं जो अमानवीय कृत्य है, गैर संवैधानिक कृत्य हैं, किसी भी का मौलिक अधिकारो का हनन बिलकुल बर्दास्त योग्य नहीं हैं,जिम्मेदार अधिकारी से मील जल्द ही कार्यवाही की करेंगे मांग एवं राशन संचालक को कोई अधिकार नहीं राशन दूकान चलाने का बर्खास्ती की भी रखेंगे मांग।
उक्त लोग पीड़ितों का बैठक कर धमकी भी दिए की वर्तमान में खेतो की फसल भी काटने नहीं देंगे व पीड़ितों के घर को भी तोड़कर गांव से बहार भगाया जाएगा यह हर धमकी इनकी गैर कानूनी शब्द हैं गैर संवैधानिक कृत्य हैं जो क्राइम की श्रेणी में आते हैं, कार्यवाही की होगी मांग।
भवानी नें आगे कहा हैं की देश भारतीय संविधान से चलता हैं, लोगो का मौलिक अधिकार को हनन करने वाले लोगो के फरमान से नहीं, जल्द ही न्याय हेतू जिम्मेदार अधिकार से मील कार्यवाही की रखेंगे मांग, किसी का भी संवैधानिक अधिकारो पर हनन बिलकुल बर्दास्त नहीं।