CG Promotion ब्रेकिंग : दिवाली से पहले प्रमोशन का तोहफा, बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों को मिली पदोन्नति, आदेश जारी
Promotion of head constables to the post of assistant sub-inspector दिवाली से पहले प्रमोशन का तोहफा: दुर्ग, बालोद और बेमेतरा के 46 प्रधान आरक्षक का हुआ प्रमोशन। पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज के द्वारा प्रधान आरक्षकों को सहायक उप निरीक्षक के पद पर प्रमोशन कर जारी किया गया आदेश।




दुर्ग: दुर्ग रेंज के अंतर्गत पुलिसकर्मियों के लिए दिवाली से पहले एक बड़ी खुशखबरी आई है। दुर्ग जिले के 37, बालोद जिले के 6 और बेमेतरा जिले के 3 प्रधान आरक्षकों को प्रमोशन देकर सहायक उप निरीक्षक बनाकर उनके सेवाकाल में नया मोड़ दिया गया है।
पुलिस महानिरीक्षक, दुर्ग रेंज, राम गोपाल गर्ग ने इन प्रमोशनों को स्वीकृति प्रदान करते हुए आदेश जारी किए। इस प्रमोशन प्रक्रिया के तहत दुर्ग जिले में 11, बालोद में 23 और बेमेतरा के 12 रिक्त पदों पर पुलिसकर्मियों की पोस्टिंग की गई है। जो कि पी. पी कोर्स करने के उपरांत सहायक उप निरीक्षक के पद से पदोन्नति कर पदस्थ किया जाएंगे।
इस प्रमोशन से पुलिसकर्मियों के मनोबल में वृद्धि होगी और उन्हें अपने कार्य को और अधिक उत्साह व समर्पण के साथ करने की प्रेरणा मिलेगी। पुलिस महानिरीक्षक गर्ग ने सभी पदोन्नत सहायक उप निरीक्षकों को बधाई दी और उनसे आगामी चुनौतियों के प्रति तैयार रहने की अपेक्षा जताई।
इस कदम से दुर्ग रेंज में पुलिस बल की क्षमता में सुधार होगा, जिससे नागरिकों की सुरक्षा और सेवाओं में और भी प्रभावी बदलाव देखने को मिलेगा।