मस्तूरी स्थित डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पढ़े पूरी खबर

मस्तूरी स्थित डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पढ़े पूरी खबर
मस्तूरी स्थित डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पढ़े पूरी खबर

मस्तूरी: ब्लॉक के एकमात्र प्रतिष्ठित सीबीएसई स्कूल डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम  से मनाया गया ।जिसमें व्ययाम  शिक्षक द्वारा योग की विभिन्न क्रियाओं को विस्तार से समझाया गया  तथा  सभी योग क्रियाओं को वन बाई वन  जिसमें से प्रमुख रूप से भद्रासन, भुजंगासन,चक्रासन, धनुरासन,गोमुखासन, हलासन, सूर्यनमस्कार आदि आसन शामिल थे।

योग का पर्याय ही शांति है,,
 योग का सरल अर्थ शरीर और व्यक्ति को अनुशासित करना उसे एक उद्देश्य के लिए तैयार करना,  योग व्यक्ति को नैतिक शारीरिक और मानसिक रूप से अनुशासन में लाने का सबसे अच्छा तरीका है।मन बुद्धि कर्म को जगाने का मजबूत करने का माध्यम है अष्टांग योग व्यवहार को अनुशासित करता हैं


कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए मनाया  गया योग दिवस

वहीं कोविड-19 गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए डीएवी स्कूल ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को मनाया  किया। योग की सभी गतिविधियों में विद्यार्थियों ने उत्साह दिखाया है। इस दिन एक ही जगह  पर अध्यापकों, विद्यार्थियों ने योग किया। कोरोना के बाद विद्यार्थियों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए अलग ही उत्साह था। सभी ने धूमधाम से इस दिवस को मनाया।