एक्ट्रेस की मिली लाश: मशहूर अभिनेत्री ने की आत्महत्या....23 साल की एक्ट्रेस ने पंखे से लटककर दे दी जान...सुसाइड नोट में लिखी ये बात...पिता ने लिव-इन पार्टनर पर लगाए…एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर….

famous actress commits suicide फ़िल्म इंडस्ट्री एक एक बेहद ही शॉकिंग खबर सामने आ रही हैं। इस खबर ने हर किसी के होश उड़ा दिए है। Found dead body of actress: Famous actress commits suicide... 23 year old actress hanged herself from fan... this thing written in suicide note... father imposed on live-in partner... mourning in entertainment industry wave of…

एक्ट्रेस की मिली लाश: मशहूर अभिनेत्री ने की आत्महत्या....23 साल की एक्ट्रेस ने पंखे से लटककर दे दी जान...सुसाइड नोट में लिखी ये बात...पिता ने लिव-इन पार्टनर पर लगाए…एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर….
एक्ट्रेस की मिली लाश: मशहूर अभिनेत्री ने की आत्महत्या....23 साल की एक्ट्रेस ने पंखे से लटककर दे दी जान...सुसाइड नोट में लिखी ये बात...पिता ने लिव-इन पार्टनर पर लगाए…एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर….

famous actress commits suicide

नया भारत डेस्क 21 जून 2022 I इन दिनों कई अभिनेत्रियों को लेकर खबरें आ रहीं हैं और कई अभिनेत्रियां आत्महत्या जैसे घातक कदम उठा रहीं हैं। अब इस लिस्ट में एक नाम और जुड़ गया है और वह नाम उड़िया टीवी की पाॅपुलर एक्ट्रेस रश्मिरेख ओझा का है। उन्होंने आत्महत्या कर ली है।इस खबर ने हर किसी के होश उड़ा दिए है। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस की सु साइड की खबर सामने आ रही हैं। पुलिस ने एक्ट्रेस के शव को उनके घर से बरामत किया।

 

दरअसल, उड़िया इंडस्ट्री की टीवी एक्ट्रेस रश्मिरेखा ओझा की मौत हो गई है एक्ट्रेस रश्मिरेखा ओझा ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले से ताल्लुक रखती थीं. रश्मिरेखा को भुवनेश्वर के नयापल्ली स्थित उनके किराए के मकान में पंखे से लटकता हुआ पाया गया. एक्ट्रेस की मौत के बाद उनका लिव इन पार्टनर संतोष पात्रा सवालों के घेरे में है. पिता ने संतोष पात्रा को अपनी बेटी की मौत के मामले में जिम्मेदार बताया है. 23 साल की एक्ट्रेस रात को अपने किराए के मकान में पंखे से लटकती हुई पाई गई. एक्ट्रेस ने सुसाइड नोट लिखा था जिसमें अपनी मौत का जिम्मेदार किसी को नहीं बताया.(famous actress commits suicide)

बता दे की, एक्ट्रेस के पिता ने मीडिया को बताया कि उन्हें बेटी के मौत की जानकारी उनके लिव इन पार्टनर पात्रा से मिली. शनिवार को रश्मिरेखा ने हमारी किसी कॉल्स का जवाब नहीं दिया था. बाद में संतोष से हमें उसकी मौत की खबर सुनने को मिली. हमें मकान मालिक से पता चला कि संतोष और रश्मि पति पत्नी बनकर रहते थे. हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी. अगर दोनों शादीशुदा हैं तो संतोष ने मेरी बेटी को मारा है.(famous actress commits suicide)

मुझे नहीं पता सुसाइड नोट में क्या लिखा है. टीवी सीरियल Kemiti Kahibi Kaha से रश्मि को इंडस्ट्री में फेम मिला था. पुलिस एक्ट्रेस के मौत के मामले की जांच में हर पहलू को खंगाल रही है. रश्मिरेखा के लिव इन पार्टनर संतोष पात्रा से पुलिस पूछताछ कर सकती है. देखना होगा पुलिस एक्ट्रेस के लिव इन पार्टनर को क्लीन चिट देती है या नहीं. क्योंकि पिता ने तो संतोष को ही दोषी ठहरा दिया है(famous actress commits suicide)