Deepika Padukone की गहराइयां को Kangana Rananut ने बताया ‘कचरा’.... कंगना ने उड़ाईं दीपिका की फिल्म 'गहराइयां' की धज्जियां.... बोलीं- कितना भी पॉर्नोग्राफी दिखा लो लेकिन......
Deepika Padukone Kangana Ranaut Gehraiyaan OTT Kangana On Deepika Film




...
मुंबई। दीपिका पादुकोण की फिल्म 'गहराइयां' रिलीज हो चुकी है। कंगना रनौत को दीपिका की ये फिल्म अच्छी नहीं लगी और उन्होंने 'गहराइयां' को एक बुरी फिल्म बताया है। उन्होंने कहा कि फिल्म में कितना भी अंग प्रदर्शन कर लो, लेकिन बुरी फिल्म बुरी ही होती है। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी बेबाक राय के लिए मशहूर हैं। कंगना अक्सर ही फिल्में देखने के बाद उनपर अपनी प्रतिक्रिया देती हैं। ऐसा ही कुछ उन्होंने इस बार दीपिका पादुकोण की चर्चित फिल्म ‘गहराइयां’ देखने के बाद किया है।
कंगना रनौत ने दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी अनन्या पांडें और धैर्या करवा की मोस्ट अवेटिड फिल्म देखी और सोशल मीडिया पर इसके रिव्यू देते हुए बताया कि ये फिल्म उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं आई है। दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘गहराइयां’ अमेजॉन प्राइम पर रिलीज हुई है। इस फिल्म को देखने के बाद कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा है जो कि काफी वायरल हो रहा है। कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर मनोज कुमार और माला सिन्हा की 1965 में आई फिल्म ‘हिमायल की गोद’ में का लोकप्रिय गीत चांद सी महबूबा हो मेरी को शेयर किया।
गाने में मनोज कुमार नदी के किनारे और आसपास के इलाकों में गा रहे हैं और माला लहंगे में नाच रही हैं। इसे मशहूर गायक-संगीतकार मुकेश ने गाया था। फिल्म मनोज कुमार के चरित्र डॉ सुनील के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे शशिकला की डॉ नीता से सगाई होने के बावजूद गाँव में माला सिन्हा की फूलवा से प्यार हो गया। दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी स्टारर फिल्म ‘गहराइयां’ हाल ही में OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज कर दी गई है। फिल्म की कहानी नई पीढ़ी के रिश्तों की उलझन और इसकी नादानियों को लेकर है।
कंगना ने उड़ाईं ‘गहराइयां’ की धज्जियां

अब देखना ये होगा कि क्या ये सब कुछ बॉलीवुड की एक नई कैट फाइट को जन्म देने जा रहा है या फिर दीपिका पादुकोण इस मामले पर खामोश ही रहेंगी? शनिवार रात कंगना रनौत ने अपनी इंस्टा स्टोरीज पर मनोज कुमार और माला सिन्हा की फिल्म ‘हिमालय की गोद में’ का गाना ‘चांद सी महबूबा हो मेरी’ को शेयर करते हुए लिखा, ‘मैं भी स्टार ऑफ द मिलेनियम हूं लेकिन फिर भी इस तरह के रोमांस को पहचानती और समझती हूं।’
फिल्म में कोई ‘गहराइयां’ नहीं हैं
कंगना रनौत ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा, ‘मिलेनियम/नई पीढ़ी और शहरी फिल्मों के नाम पर प्लीज ये सब कबाड़ मत बेचो। खराब फिल्में खराब फिल्में ही होती हैं। कितना भी शरीर या पोर्नोग्राफी दिखा लो, इसे बचा नहीं पाओगे। देखो बुनियादी फैक्ट ये है कि इसमें गहराइयां वाली कोई बात ही नहीं है।’ कंगना रनौत ने अपनी इस पोस्ट के जरिए दीपिका की फिल्म को सिरे से खारिज कर दिया है।