Unique Love Beggar Buys Moped भिखारी का बेइंतहा प्यार! पत्नी के साथ ऐसा प्यार...नहीं देखी गई पत्नी की परेशानी…तो पाई-पाई जोड़कर खरीद ली 90 हजार की मोपेड….
Unique Love Beggar Buys Moped Bought 90 thousand moped by adding pie




Unique Love Beggar Buys Moped Bought 90 thousand moped by adding pie
शादी होने के बाद पति-पत्नी के बीच प्यार (Love) होना बेहद स्वाभाविक है, लेकिन उस प्यार को ज़िंदगी भर वैसा ही बनाकर रखना बेहद मुश्किल। हमने ऐसे कई किस्से सुने होंगे, जहां पति ने अपनी पत्नी के लिए कई बड़े काम किए हैं। लेकिन, आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपनी बीवी से कितना प्यार है, उसका अंदाज़ा लगाना भी मुश्किल है। हम बात कर रहे हैं एक भिखारी के प्रेम की, जिसने अपनी पत्नी के लिए गाड़ी खरीद (Beggar bought a vehicle for his wife) ली।
संतोष जन्म से दिव्यांग हैं। उसके दोनों पैर काम नहीं करते। लिहाजा, सालों से वह भिख मांगकर गुजारा करता था। इस दौरान उसकी शादी हो गई। ट्राईसिकल में पत्नी पीछे बैठती थी। और जहां रास्ता खराब होता या चढ़ाई होती, वहां वह पीछे से धक्का मारती थी। चार साल पहले वह बीमार हो गई। संतोष ने मीडिया को बताया कि पत्नी के इलाज में 50 हजार खर्च हो गए...स्वास्थ्य खराब होने के बाद काफी कमजोर हो गई थी। संतोष ने सोचा कि उसकी पत्नी को धक्का न मारना पड़े, इसके लिए वह मोपेड खरीदकर पत्नी को गिफ्ट देगा। इसके बाद वह भीख में मिले पैसे को जोड़ने लगा। और जब चार साल में पैसे एकत्रित हो गए तो उसने 90 हजार नगद देकर मोपेड खरीद लिया। अब पति-पत्नी मोपेड में भीख मांगते हैं।(Unique Love Beggar Buys Moped Bought 90 thousand moped by adding pie)
संतोष ने बताया, भीख में उसे रोजाना 300 से 400 रुपए मिल जाते हैं। इसके अलावा लोगों से दो टाईम का खाना की भी जुगाड हो जाता है। सो, रोज मिलने वाले पैसे उसके बच जाते हैं।(Unique Love Beggar Buys Moped Bought 90 thousand moped by adding pie)
अब मोपेड से घूमकर मानते हैं भीख
जिसके बाद एक दिन संतोष की पत्नी मुन्नी ने उन्हें मोपेड खरीदने की सलाह दी। मुश्किल हालत को देखते हुए संतोष ने ठान लिया था कि वो हर हाल में वो अपनी पत्नी के लिए मोपेड खरीदेंगे। दोनों बस स्टैंड, मंदिर और दरगाह जाकर भीख मांगते और रोजाना करीब 300 से 400 रुपये कमा लेते थे और उन्हें दो टाइम का खाना भी मिल जाता था। ऐसे में पाई-पाई जोड़कर संतोष ने चार साल में 90 हजार रुपये जोड़कर कैश देकर मोपेड खरीद ली। जिसके बाद अब दोनों मोपेड से भीख मांगे जाते हैं। उनकी यह कहानी इस समय काफी चर्चा का विषय बन गई है। (Unique Love Beggar Buys Moped Bought 90 thousand moped by adding pie)