Lock Upp Dance VIDEO: 'बाबूजी जरा धीरे चलो' पर Poonam Pandey-Payal Rohtagi का सिजलिंग डांस.... शॉर्ट स्कर्ट में 'बिजली' बनकर नाचीं पूनम पांडे.... पायल रोहतगी ने दिया तगड़ा कॉम्पटीशन.... बिखेरें हुस्न के जलवे.... देखकर हर कोई रह गया दंग.....

LockUpp poonam pandey payal rohatgi sizzling performance kangana ranaut alt balaji Video

Lock Upp Dance VIDEO: 'बाबूजी जरा धीरे चलो' पर Poonam Pandey-Payal Rohtagi का सिजलिंग डांस.... शॉर्ट स्कर्ट में 'बिजली' बनकर नाचीं पूनम पांडे.... पायल रोहतगी ने दिया तगड़ा कॉम्पटीशन.... बिखेरें हुस्न के जलवे.... देखकर हर कोई रह गया दंग.....
Lock Upp Dance VIDEO: 'बाबूजी जरा धीरे चलो' पर Poonam Pandey-Payal Rohtagi का सिजलिंग डांस.... शॉर्ट स्कर्ट में 'बिजली' बनकर नाचीं पूनम पांडे.... पायल रोहतगी ने दिया तगड़ा कॉम्पटीशन.... बिखेरें हुस्न के जलवे.... देखकर हर कोई रह गया दंग.....

LockUpp Video, poonam pandey payal rohatgi sizzling performance

 

Lock Upp Poonam Pandey Payal Rohtagi Dance Video: कंगना रनौत होस्टेड रियलिटी शो 'Lock Upp' की सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट पूनम पांडे और पायल रोहातगी मंच पर एक दूसरे से टकराएंगी. असल में ये दोनों ही सेलेब्रिटी आइटम नंबर 'बाबूजी जरा धीरे चलो' पर परफॉर्म करेंगी और इस खास एपिसोड का प्रोमो वीडियो मेकर्स ने सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया है. वीडियो देखकर कहा जा सकता है कि जब प्रोमो इतना जोरदार है तो एपिसोड कितना खास होगा. वीडियो में पायल रोहातगी और पूनम पांडे को इस गाने पर किलर परफॉर्मेंस करते हुए देखा जा सकता है. 

 

जेलर करण कुंद्रा दोनों की आई एनर्जी परफॉर्मेंस को जज करते दिखाई पड़ रहे हैं. दोनों ही रेड कलर का क्रॉप टॉप पहने नचर आ रही हैं. जहां फैंस पूनम पांडे की डांस स्किल्स के बारे में पहले से जानते हैं वहीं उन्होंने पायल रोहातगी के हुनर के बारे में उतना अंदाजा नहीं था. हालांकि इस प्रोमो वीडियो में तो पायल रोहातगी ही पूनम पांडे पर भारी पड़ती नजर आ रही हैं. पायल काफी सफाई के साथ हाई एनर्जी दिखाते हुए डांस मूव्स कर रही हैं. पायल और पूनम को नाचते देखकर अंजली, मुनव्वर और बाकी कंटेस्टेंट उन्हें चीयर करते दिख रहे हैं.

 

 

पूनम पांडे और पायल रोहतगी की फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है. दोनों ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े शो में कई खुलासे किए हैं, जिसके बाद इनका नाम सुर्खियों में आया. हाल ही में पूनम ने शो में नई कॉन्ट्रोवर्सी को बढ़ावा दिया. पूनम ने कहा कि अगर ऑडियन्स उन्हें बचाती है, तो वह अपनी टी-शर्ट शो में उतार देंगी और कैमरे के सामने आएंगी. कंगना रनौत ने भी शो में पूनम पांडे की बोल्नेस की सराहना की थी.