रोंगटे खड़े कर देने वाला VIDEO: गुस्साए सांड ने बुजुर्ग को उठाकर पटका.... मची चीख पुकार.... फिर जो हुआ.... CCTV में क़ैद हुई घटना… वीडियो देखकर दहल जाएगा आपका दिल…देखें VIDEO.....
Hair raising VIDEO: An angry bull picked up the old man and slammed him सोशल मीडिया पर अक्सर ही कई तरह के वीडियो मिल जाते हैं। हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है




Hair raising VIDEO: An angry bull picked up the old man and slammed him
नया भारत डेस्क रिपोर्ट। सोशल मीडिया पर अक्सर ही कई तरह के वीडियो मिल जाते हैं। हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग को सांड (bull) ने उठाकर पटक दिया। उनकी गलती सिर्फ इतनी थी कि जब सांड को गुस्सा आया तो वो सड़क से गुज़र रहे थे।(Hair raising VIDEO: An angry bull picked up the old man and slammed him
)
सांड का गुस्सा मशहूर है और इसीलिए उसे देखकर सभी उससे दूरी बना लेते हैं। लेकिन कई बार दूरी होने के बाद भी उसके कोप का शिकार बनना पड़ता है। इस वीडियो में दिख रहा है कि एक व्यक्ति अपनी साइकिल से गुजर रहा है तभी गुस्साए सांड ने उसे अपने सींगों पर उठाकर पटक दिया। सांड ने इतनी तेजी से हमला किया कि वीडियो देखकर आप भी दहल जाएंगे। अब ये वीडियो तेजी से वायरल है और इसे देखने के बाद लोग सांड को देखते ही दूर से भागने लगेंगे।(Hair raising VIDEO: An angry bull picked up the old man and slammed him
)