9 की मौत: फैक्ट्री में भीषण हादसा.... अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट.... 9 की मौत.... 15 घायल.... बारूद से हुआ धमाका......
9 died, horrific accident in factory, Explosion in illegal firecracker factory, 15 injured हापुड़। पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया. इस हादसे में काम कर रहे कई मजदूर इसकी चपेट में आ गए. उत्तर प्रदेश के हापुड़ (Hapur) में अवैध रूप से चल रहे पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया. हादसे में 9 मजदूरों की मौत हो गई. 15 मजदूर गंभीर घायल हैं. इंडस्ट्रियल यूनिट में धमाका हुआ है. फैक्ट्री में बिजली का सामान बनाने के नाम पर लाइसेंस लिया गया था. लेकिन अंदर पटाखा बनाया जा रहा था. हादसा बारूद में ब्लास्ट से हुआ.




9 died, horrific accident in factory, Explosion in illegal firecracker factory, 15 injured
हापुड़। पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया. इस हादसे में काम कर रहे कई मजदूर इसकी चपेट में आ गए. उत्तर प्रदेश के हापुड़ (Hapur) में अवैध रूप से चल रहे पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया. हादसे में 9 मजदूरों की मौत हो गई. 15 मजदूर गंभीर घायल हैं. इंडस्ट्रियल यूनिट में धमाका हुआ है. फैक्ट्री में बिजली का सामान बनाने के नाम पर लाइसेंस लिया गया था. लेकिन अंदर पटाखा बनाया जा रहा था. हादसा बारूद में ब्लास्ट से हुआ.
घायलों को इलाज के लिए दिल्ली के सफदरजंग और मेरठ भेजा गया है. मौके पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम में रेस्क्यू चलाया. घटना थाना धौलाना क्षेत्र की है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने हापुड़ में पटाखा फैक्ट्री में मजदूरों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि दुर्घटना में घायल लोगों का समुचित उपचार कराया जाए. सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. सीएम योगी ने वरिष्ठ अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने और जांच के निर्देश दिए हैं.
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि फैक्ट्री में प्लास्टिक की बंदूक और उसमें लगाने वाला बारूद बनाया जाता है. बारूद में धमाका होने से मजदूर बुरी तरह से झुलस गए. धमाका इतना तेज था कि आस-पास मौजूद फैक्ट्रियों की टीन की छतें तक उड़ गईं. फैक्ट्री में इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट के लिए लाइसेंस लिया गया था. यहां पटाखा बनाने की बात सामने आई है. इसमें क्या शर्तों का उल्लंघन हुआ है, इसकी जांच की जाएगी.