महिला IAS सस्पेंड: गिरफ्तारी के बाद सरकार ने किया निलंबित.... पूछताछ कर रहे ईडी के ऑफिसर.... सीए ने खोले कई राज.... मुख्यमंत्री बोले ये......
IAS Pooja Singhal Suspended, Pooja Singhal News Jharkhand News, IAS officer Pooja Singhal suspended after arrest in money laundering case: झारखंड सरकार ने राज्य की खनन सचिव पूजा सिंघल को निलंबित कर दिया है. पूजा सिंघल पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है. उन पर मनरेगा, कोयला ब्लॉक, खदान, खनिज विभागों में घोटाले का भी आरोप है. पूजा सिंघल और सुमन कुमार को 16 मई को कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा. सीए सुमन कुमार को चार दिन की ईडी की हिरासत में भेजा गया है. ईडी को उनके घर से करीब 19 करोड़ रुपये की नकदी बरामद हुई थी. इससे पहले ईडी ने IAS पूजा सिंघल को भी बुधवार को गिरफ्तार किया था. (IAS officer Pooja Singhal suspended after arrest in money laundering case)




IAS Pooja Singhal Suspended, Pooja Singhal News
Jharkhand News, IAS officer Pooja Singhal suspended after arrest in money laundering case: झारखंड सरकार ने राज्य की खनन सचिव पूजा सिंघल को निलंबित कर दिया है. पूजा सिंघल पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है. उन पर मनरेगा, कोयला ब्लॉक, खदान, खनिज विभागों में घोटाले का भी आरोप है. पूजा सिंघल और सुमन कुमार को 16 मई को कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा. सीए सुमन कुमार को चार दिन की ईडी की हिरासत में भेजा गया है. ईडी को उनके घर से करीब 19 करोड़ रुपये की नकदी बरामद हुई थी. इससे पहले ईडी ने IAS पूजा सिंघल को भी बुधवार को गिरफ्तार किया था. (IAS officer Pooja Singhal suspended after arrest in money laundering case)
ईडी ने पूजा सिंघल को पांच दिन की हिरासत में भेजा है. ईडी ने पूजा सिंघल को बुधवार रात गिरफ्तार किया था. इसके बाद उन्हें जेल भेजा गया. बताया जा रहा है, यहां पूजा सिंघल की तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद जेल के डॉक्टरों ने उनका इलाज किया. बताया जा रहा है कि अब उनकी तबीयत स्थिर बनी हुई है. दरअसल, कुछ दिन पहले ईडी ने पूजा सिंघल से जुड़े 25 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी. इस दौरान उनके सीए सुमन कुमार के घर से 19 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी बरामद हुई थी. (IAS officer Pooja Singhal suspended after arrest in money laundering case)
इसके अलावा पूजा सिंघल के घर और उनके पति अभिषेक झा के अस्पताल से भी कई संदिग्ध दस्तावेज मिले थे. भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की 2000-बैच की अधिकारी को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की प्रासंगिक धाराओं के तहत ईडी ने गिरफ्तार किया है. सूत्रों के मुताबिक, सिंघल जवाब देने में टालमटोल कर रही थीं. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया. निदेशालय ने सिंघल को हिरासत के लिए एक स्थानीय कोर्ट के सामने पेश किया, जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें पांच दिन की हिरासत में भेजने का फैसला सुनाया. (IAS officer Pooja Singhal suspended after arrest in money laundering case)
खनन घोटाले में आईएएस पूजा सिंघले के 20 से ज्यादा ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की थी. इस दौरान आईएएस पूजा सिंघल के करीबी चार्टर एकाउंटेंट सुमन कुमार के पास से करीब 19 करोड़ कैश बरामद हुए थे. झारखंड में 2009-10 में मनरेगा घोटाला हुआ था. उसी मामले में कुछ दिन पहले ED ने एक साथ झारखंड, पश्चिम बंगाल, हरियाणा और राजस्थान में रेड डाली थी. तब उसी रेड के दौरान ये 19 करोड़ 31 लाख रुपये बरामद किए गए. (IAS officer Pooja Singhal suspended after arrest in money laundering case)
पूजा 2000 बैच की आईएएस हैं. पिछले हफ्ते ईडी ने पूजा का आधा दर्जन ठिकानों पर छापा मारा था. उनके यहां 19 करोड़ कैश मिला था. पूजा के CA सुमन कुमार के घर ईडी की दबिश में 17 करोड़ नगद बरामद हुआ हुआ. 12 वर्ष पहले पूजा सिंघल ने आईएएस राहुल पुरवार से तलाक लेकर अभिषेक झा से शादी रचाई थी. (IAS officer Pooja Singhal suspended after arrest in money laundering case)