मां-बेटे की दर्दनाक मौत: बड़ा हादसा... मकान की छत गिरी... छह लोग दबे... दो की मौत... चार की हालत गंभीर......
मकान की छत गिर गई. मकान की छत गिरने से छह लोग दब गए. मां-बेटे की मौत हो गई. चार की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा दिल्ली के चांदनी महल इलाके में चितली कबर स्थित एक मकान में हुआ. मलवे में दबकर रुकसार (30) व उसके बेटे आलिया (3) की मौत हो गई. एक बच्चे की हालत गंभीर है.




Death of mother and son, Four in critical condition, roof of the house fell
Delhi: मकान की छत गिर गई. मकान की छत गिरने से छह लोग दब गए. मां-बेटे की मौत हो गई. चार की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा दिल्ली के चांदनी महल इलाके में चितली कबर स्थित एक मकान में हुआ. मलवे में दबकर रुकसार (30) व उसके बेटे आलिया (3) की मौत हो गई. एक बच्चे की हालत गंभीर है.
रुखसार बच्चों को लेकर मायके आई हुई थी. तड़के लगभग 4.45 बजे हादसे के समय वह कमरे में सो रही थी. मकान की छत गिरने से छह लोग उसमें दब गए, जिनमें से दो लोगों की मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस टीम ने देखा कि वहां मलवा फैला पड़ा है. चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.