Manish Sisodia Arrest: शराब घोटाले में CBI का बड़ा एक्शन,दिल्ली के डिप्टी CM सिसोदिया गिरफ्तार…जाने पूरा मामला…
Breking news Manish Sisodia Arrest शराब नीति मामले (Liquor Policy Matters) पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके पहले सीबीआई (CBI) ने सिसोदिया से करीब 8 घंटे से पूछताछ की थी.




Breking news Manish Sisodia Arrest
नई दिल्ली: शराब नीति मामले (Liquor Policy Matters) पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके पहले सीबीआई (CBI) ने सिसोदिया से करीब 8 घंटे से पूछताछ की थी. सीबीआई कार्यालय में सिसोदिया से आबकारी नीति घोटाला (excise policy scam) मामले में पूछताछ हो रही थी. सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) और खुद सिसोदिया ने पहले ही गिरफ्तारी को लेकर आशंका जता थी. सीबीआई के सामने जाने से पहले सिसोदिया ने अपने समर्थकों के साथ दिखे थे. वहीं, दिल्ली पुलिस ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से पूछताछ के विरोध में सीबीआई के कार्यालय के निकट प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और मंत्री गोपाल राय समेत 50 लोगों को रविवार को हिरासत में लिया था.
सीबीआई की प्राथमिकी में आरोपी नंबर एक सिसोदिया से इससे पहले पिछले साल 17 अक्टूबर को पूछताछ की गई थी. एक महीने बाद 25 नवंबर को सीबीआई ने मामले में आरोप-पत्र दाखिल किया था. सीबीआई के आरोप पत्र में सिसोदिया का नाम नहीं था, क्योंकि उस समय उनके और अन्य संदिग्धों व आरोपियों के खिलाफ सीबीआई जांच जारी थी.
दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से सीबीआई पूछताछ के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को कहा था कि पूरा देश सिसोदिया के साथ है, जो सत्य की लड़ाई लड़ रहे हैं. मान ने ट्वीट किया, मनीष जी आप सत्य की लड़ाई लड़ रहे हो, पूरा देश आपके साथ है…लाखों बच्चों का प्यार आपके साथ है. साथ ही उन्होंने कहा, हम सब उस व्यक्ति के साथ हैं, जो शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लाया.
बता दें कि सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में रविवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से दूसरे दौर की पूछताछ शुरू की थी. अधिकारियों ने बताया कि सिसोदिया राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद सीबीआई कार्यालय पहुंचे थे.