भाजपा का महाराणा प्रताप वार्ड 43 में 12 सालों के बाद वापसी का दावा तो कांग्रेस ने कहा ,लगाएंगे जीत की हैट्रिक...निर्दलीयों की भूमिका निर्णायक पर जीत से कोसो दूर...
BJP's claim of return after 12 years in Maharana Pratap Ward 43, Congress said, will put a hat-trick of victory.




BJP's claim of return after 12 years in Maharana Pratap Ward 43, Congress said, will put a hat-trick of victory.
नया भारत डेस्क भोपाल : प्रदेश में 7 सालों के लंबे इंतिजार के बाद हो रहे नगरीय निकाय के चुनावों में भाजपा कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी,बसपा और निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी ताल ठोक रखा है,भोपाल नगर निगम में मुख्य मुकाबला सत्ता रूढ़ दल भाजपा और विपक्षी कांग्रेस के बीच ही है,भोपाल के वार्ड क्रमांक 43 में भाजपा 12 सालों बाद बड़ी बढ़त के साथ वापसी कर सकती है,भाजपा ने नई युवॉ उम्मीदवार श्वेता आनंद त्यागी को अपना प्रत्याशी बनाया वहीं कांग्रेस ने 2 बार के पार्षद सगीर आलम के सीट बदलने के बाद नसीम गफूर पर अपना दाव लगाया है,
इसके अलावा आप की नेहा सोनी और 5 निर्दलीय प्रतयाशी भी अपना भाग्य आजमा रही हैं,प्रचार थमने के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने जनसंपर्क अभियान के लिए घर घर दस्तक देना चालू किया है वहीं निजी आरोप प्रत्यारोप भी खुल कर हो रहा है आप की नेता ने निर्दलीय प्रत्याशी सावित्री वर्मा के पति पर निगम में नौकरी के दौरान घुस लेते रंगे हाथ पकड़ने और लोकायुक्त द्वारा भ्र्ष्टाचार का केस चलने को मुद्दा बनाया है वहीं भाजपा प्रत्याशी श्वेता आनंद त्यागी ने अपने ऊपर लगे बाहरी होने के जवाब में कहा कि उनका परिवार 40 सालों से शुभाष नगर में रह रहा है ,लगाए गए आरोप निराधार और हार के भय से लगाये गए हैं,निर्दलीय प्रत्याशी साजिया रिज़वान ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि उनके वार्ड में सभी से व्यक्तिगत सम्बन्ध हैं
सुख दुःख में हमेशा खड़े रहती हूं कांग्रेस प्रत्याशी का चेहरा भी किसी ने नही देखा है,निर्दलीय सदफ मसूद ने भी बाजी अपनी ओर पलटने का दावा कर सभी को चौका दिया है,उनकी माने तो झुग्गी की समस्याओं को उनसे बेहतर कोई नही समझ सकता क्योंकि दिन रात वो इसको झेलते हैं,बहर हाल दावों और वादों के बीच पूर्व विधायक ध्रुव नारायण सिंह और वर्तमान विधायक आरिफ़ मसूद ने भी पूरी ताकत वार्ड चुनाव में झोंक दी है,कल सुबह से वार्डो के भाग्य ई वी एम में बंद हों जाएँगे जिसका फैसला 17 जुलाई को सबके सामने आ जायेगा...
BJP's claim of return after 12 years in Maharana Pratap Ward 43, Congress said, will put a hat-trick of victory.