Sahara India Refund : सहारा इंडिया 45 दिनों में हर हाल में लौटाएगा सभी का पैसा…पढ़े lattestUpdate…

Sahara India Refund Sahara India Refund: Sahara India will return everyone's money in 45 days… read latestUpdate Sahara India Refund : सहारा इंडिया 45 दिनों में हर हाल में लौटाएगा सभी का पैसा । सेबी ने सुब्रत रॉय और सहारा ग्रुप की दो कंपनियों समेत कुछ अन्य लोगों पर नियमों की अनदेखी के चलते 12 करोड़ का भारी-भरकम जुर्माना लगाया है. जुर्माने की राशि अगले 45 दिनों में जमा करनी होगी. Sahara India Refund: Sahara India will return everyone's money in 45 days. SEBI has imposed a hefty fine of 12 crores on Subrata Roy and some others, including two companies of Sahara Group, for flouting the rules. The fine amount will have to be deposited in the next 45 days. Sahara India Refund sahara india Ka paisa kab milega sahara india lattest news sahara india paisa sahara india news sahara india update

Sahara India Refund : सहारा इंडिया 45 दिनों में हर हाल में लौटाएगा सभी का पैसा…पढ़े lattestUpdate…
Sahara India Refund : सहारा इंडिया 45 दिनों में हर हाल में लौटाएगा सभी का पैसा…पढ़े lattestUpdate…

Sahara India Refund

Sahara India Refund : सहारा इंडिया 45 दिनों में हर हाल में लौटाएगा सभी का पैसा । सेबी ने सुब्रत रॉय और सहारा ग्रुप की दो कंपनियों समेत कुछ अन्य लोगों पर नियमों की अनदेखी के चलते 12 करोड़ का भारी-भरकम जुर्माना लगाया है. जुर्माने की राशि अगले 45 दिनों में जमा करनी होगी.सहारा में लाखों लोगों की पैसे जमा है और ग्राहकों को लग रहा है कब तक यह पैसा मिलेगा इसी को देखते हुए अल्टीमेटम जारी किया गया है और बोला गया है 45 दिनों के भीतर में पैसा को जारी किया जाए वरना कड़ी करवाई किया जाएगा(Sahara India Refund)

 

Sahara India Refund: मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने सहारा ग्रुप (Sahara India Refund) की दो कंपनियों- सहारा कमोडिटी सर्विसेज कॉरपोरेशन लिमिटेड और सहारा हाउसिंग इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड पर 12 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। इसके अलावा सेबी ने सुब्रत रॉय (Sahara India Refund) समेत तीन अन्य लोगों पर भी पेनाल्टी लगाई है। बता दें कि यह जुर्माना 2008 और 2009 में वैकल्पिक रूप से पूरी तरह से परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने में रेगुलेटरी नियमों के उल्लंघन को लेकर लगाया गया है। सेबी ने जिन व्यक्तियों पर जुर्माना लगाया है, उनमें अशोक रॉय चौधरी, रवि शंकर दुबे और वंदना भार्गव का नाम शामिल हैं।(Sahara India Refund)

45 दिन का दिया गया अल्टीमेटम : Sahara India Refund

 

Sahara India Refund : जुर्माना राशि संयुक्त रूप से 45 दिनों के भीतर जमा करनी है। यह मामला सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉरपोरेशन लि. (अब कमोडिटी सर्विसेज कॉरपोरेशन लि.) और सहारा हाउसिंग इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन लि. की तरफ से जारी ऐच्छिक पूर्ण परिवर्तन डिबेंचर (ओएफसीडी) से जुड़ा है। दोनों कंपनियों ने 2008 और 2009 में ओएफसीडी जारी किये थे। इसमें कथित रूप से सेबी के आईसीडीआर (पूंजी और खुलासा जरूरतों का मामला) नियमन और पीएफयूअीपी (धोखाधड़ी और अनुचित व्यापार गतिविधियां निरोधक नियम) नियमों का उल्लंघन किया गया। Sahara India

Sahara India Refund : सेबी निवेशकों का पता नहीं लगा सका और जब सहारा समूह की कंपनियां भुगतान करने में विफल रहीं, तो अदालत ने राय को जेल भेज दिया। वह लगभग दो साल से अधिक का समय जेल में काट चुके हैं। छह मई 2017 से वह पेरोल पर हैं। पहली बार उन्हें परोल मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने के नाम पर मिला था, जिसे बाद में तब बढ़ा दिया गया था।(Sahara India Refund)

 

हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत करें ।

सरकार के द्वारा सहारा में से पैसे लेकर जो भी ग्राहक परेशान है अपनी समस्या को टोल फ्री नंबर यानी सहायता नंबर पर फोन कर अपनी समस्या को बता सकते हैं । हर राज्य का सरकार के द्वारा सहायता नंबर जारी किया गया जिस पर अपनी समस्या को बता सकते हैं । हाल ही में ही झारखंड सरकार ने सहायता नंबर जारी किया है जिस पर लाखों लोगों ने अपनी शिकायत भी दर्ज करवाई है आप भी अपने राज के अनुसार हेल्पलाइन नंबर निकाल कर अपनी सहायता को दर्ज कराएं ताकि सरकार भी आपकी पैसा दिलाने में मदद कर सके ।(Sahara India Refund)

माइंडट्री के शेयरों में इनसाइडर ट्रेडिंग को लेकर जुर्माना : Sahara India Refund

 

इतना ही नहीं, सेबी ने सोमवार को चार लोगों पर कुल 4 लाख रुपये की पेनल्टी लगाई है। इन लोगों पर यह पेनल्टी माइंडट्री के शेयरों में इनसाइडर ट्रेडिंग गाइडलाइंस का उल्लंघन करने के लिए लगाई गई है। यह घटनाक्रम जनवरी-मार्च 2019 का है, जब यह लोग डेजिग्नेटेड एंप्लॉयीज थे। 4 अलग-अलग ऑर्डर्स के मुताबिक, सेबी ने आर एन शंकर प्रसाद, विनय कुमार सुत्रावे, रवि कुमार और गंगाधरन शिवशंकर प्रत्येक पर 1-1 लाख रुपये की पेनल्टी लगाई गई है।(Sahara India Refund)

Sahara India Refund

sahara india Ka paisa kab milega 

sahara india lattest news

sahara india paisa 

sahara india news 

sahara india update