Dream-11 Winner: ड्राइवर रातोंरात बना करोड़पति..... Dream-11 में 59 रुपए लगाकर जीते 2 करोड़ रुपए.... ऐसे लगा जैकपॉट......
Overnight Millionaire, Dream-11, IPL, Punjab Kings, Lucknow Super Giants, Dream 11 Winner, won 2 crore rupees डेस्क। एक ड्राइवर ने ड्रीम 11 (DREAM-11) में आईपीएल (IPL)टीम चुनकर 2 करोड़ रुपये जीते हैं। DREAM-11 पर चुनी गई आईपीएल टीम देशभर में नंबर वन रही और उन्होंने 2 करोड़ बतौर पुरस्कार जीता। ड्रीम 11 में करोड़ों लोग हर दिन पैसे लगते हैं, किसी को कुछ भी वापस नहीं मिलता तो कोई उतना ही पा जाता है जितना पैसा लगाया था। लेकिन पश्चिम बंगाल के सारण में रहने वाले रमेश सिंह ने एक गेम में बाज़ी मार ली, उन्होंने जितने भी प्लेयर्स अपनी ड्रीम टीम में चुने ने खुशकिस्मती से सभी के सभी ने अच्छे और सबसे ज़्यादा पॉइंट्स दिए और रमेश अपने कांटेस्ट में नंम्बर 1 हो गए।




Overnight Millionaire, Dream-11, IPL, Punjab Kings, Lucknow Super Giants, Dream 11 Winner, won 2 crore rupees
डेस्क। एक ड्राइवर ने ड्रीम 11 (DREAM-11) में आईपीएल (IPL)टीम चुनकर 2 करोड़ रुपये जीते हैं। DREAM-11 पर चुनी गई आईपीएल टीम देशभर में नंबर वन रही और उन्होंने 2 करोड़ बतौर पुरस्कार जीता। ड्रीम 11 में करोड़ों लोग हर दिन पैसे लगते हैं, किसी को कुछ भी वापस नहीं मिलता तो कोई उतना ही पा जाता है जितना पैसा लगाया था। लेकिन पश्चिम बंगाल के सारण में रहने वाले रमेश सिंह ने एक गेम में बाज़ी मार ली, उन्होंने जितने भी प्लेयर्स अपनी ड्रीम टीम में चुने ने खुशकिस्मती से सभी के सभी ने अच्छे और सबसे ज़्यादा पॉइंट्स दिए और रमेश अपने कांटेस्ट में नंम्बर 1 हो गए। (Overnight Millionaire, Dream-11, IPL, Punjab Kings, Lucknow Super Giants, Dream 11 Winner, won 2 crore rupees)
इसी के साथ उन्हें 2 करोड़ रुपए इनाम मिल गया। पश्चिम बंगाल के रहने वाले रमेश कुमार हमेशा की तरह रातोरात अमीर बनने का सपना देखते थे, इसी लिए वो Dream 11 फैंटसी क्रिकेट में अपनी ड्रीम टीम बनाकर 59 रुपए लगा देते थे। उनकी फेंटसी IPL टीम ने उन्हें रातोरात 2 करोड़ रुपए का मालिक बना दिया। ड्रीम 11 में उनकी टीम को सबसे ज़्यादा अंक मिले और वो गेम जीत गए। रमेश पेशे से ड्राइवर हैं, अपना घर चालने के लिए सुबह से रात भर मेहनत करते हैं और किस्मत आजमाने के लिए ड्रीम 11 में टीम भी लगा लिया करते हैं। (Overnight Millionaire, Dream-11, IPL, Punjab Kings, Lucknow Super Giants, Dream 11 Winner, won 2 crore rupees)
उम्मीद तो यही रहती थी के आज शायद उनकी टीम को अच्छे नंबर मिल जाए, उन्होंने हर गेम में पैसे लगाए लेकिन कभी जीत नहीं मिली, लेकिन एक मैच की ड्रीम 11 टीम ने उनकी ज़िन्दगी पूरी तरह से बदल दी। अगर आप कभी ड्रीम 11 में 1 करोड़ या उससे कम लाखों में अमाउंट जीतते हैं तो उसका 30% टैक्स कट जाता है। जैसे रमेश कुमार ने अपने कांटेस्ट में 2 करोड़ रुपए जीते हैं तो उसका 30% यानी 60 लाख रुपए सरकार की झोली में चला जाएगा और बाकी 1 करोड़ 40 लाख रुपए रमेश के बैंक खाते में ट्रांसफर हो जाएगा। (Overnight Millionaire, Dream-11, IPL, Punjab Kings, Lucknow Super Giants, Dream 11 Winner, won 2 crore rupees)