अरे गजब: रिक्शेवाले के साथ भागी करोड़पति महिला.... महिला को अपने से 13 साल छोटे रिक्शेवाले से हुआ प्यार.... 47 लाख रुपए लेकर प्रेमी संग हुई फरार.... जांच में हुआ ये चौंकाने वाला खुलासा.....

अरे गजब: रिक्शेवाले के साथ भागी करोड़पति महिला.... महिला को अपने से 13 साल छोटे रिक्शेवाले से हुआ प्यार.... 47 लाख रुपए लेकर प्रेमी संग हुई फरार.... जांच में हुआ ये चौंकाने वाला खुलासा.....

डेस्क। करोड़पति की पत्नी 13 साल छोटे रिक्शावाले के साथ भाग गई। संभ्रात परिवार की महिला एक ऑटो चालक प्रेमी के साथ फरार हो गई थी. फरार होने से पहले तिजोरी में रखे 45 लाख और जेवर से भरा बैग भी ले गई थी. पुलिस परिजनों की शिकायत के बाद दोनों की जांच में एक खुलासा हुआ है. पुलिस ने जांच के दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार कर 30 लाख रुपये बरामद कर लिए. वहीं पुलिस पूरे मामले में प्रेम प्रसंग के एंगल से जांच कर रही है. मामला इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र के हाजी कॉलोनी खजराना से जुड़े एक सभ्रात परिवार का है. 

एक महिला के लापता होने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक महिला एक ऑटो चालक प्रेमी के साथ फरार हो गई. दोनों एक दूसरे से काफी प्यार करते थे. ऑटोचालक के साथ कारोड़पति की पत्नि घर से भाग गई. साथ ही भागते समय दोनों ने गिरफ्तार हुए  रितेश ठाकुर को करीब 30 लाख रुपये युवक को दिए थे और बाकि 17 लाख रुपये लेकर दोनों भाग खड़े हुए. 

वहीं खजराना पुलिस के अनुसार अभी ये बात सामने आई है कि इमरान ने रुपये चुराकर अपने साथी को दे दी थी और बाकी की रकम वो साथ ले गया है. पुलिस को रिक्शा चालक के साथी रितेश के पास से 30 लाख रुपये बरामद हुए है. जिस पर चोरी का मामला दर्ज कर पैसे बरामद कर लिए है. खजराना थाना प्रभारी ने बताया कि महिला और इमरान की तलाश जारी है और पुलिस की टीम गुजरात के दाहोद और बड़ोदरा भी तलाश के लिए गई थी. वहीं पुलिस की माने तो वस्तु स्थिति महिला के पकड़ में आने के बाद ही साफ हो पाएगी.