Sahara India Refund Update: उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी.... सहारा इंडिया को उपभोक्ता का पैसा लौटाने के आदेश.... 9 प्रतिशत ब्याज के साथ सहारा इंडिया लौटाएगा उपभोक्ता का पैसा.....
Sahara India Refund Good news consumers order return money 9 percent interest सहारा इंडिया उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है. जिला उपभोक्ता पारितोष आयोग ने शारीरिक, आर्थिक और मानसिक क्षतिपूर्ति के लिए 12 हजार रुपये तथा मुकदमा खर्च के लिए तीन हजार रुपये का भुगतान आवेदक को करने का आदेश दिया है.




Sahara India Refund:
Sahara India Refund: सहारा इंडिया उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है. जिला उपभोक्ता पारितोष आयोग ने शारीरिक, आर्थिक और मानसिक क्षतिपूर्ति के लिए 12 हजार रुपये तथा मुकदमा खर्च के लिए तीन हजार रुपये का भुगतान आवेदक को करने का आदेश दिया है. बिहार के गोपालगंज जिला उपभोक्ता पारितोष आयोग ने सेवा में त्रुटि पाते हुए सहारा इंडिया की सासामुसा शाखा के शाखा प्रबंधक तथा सहारा इंडिया को-आपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड लखनऊ के निदेशक को एकल या संयुक्त रूप से जमा पांच लाख 81 हजार 500 रुपये का भुगतान नौ प्रतिशत ब्याज के साथ करने का आदेश दिया है.(National,Sahara India Refund Good news )
सहारा इंडिया की तरफ से हाजिर उनके वकील ने कहा कि मो. सलीम ने सोसाइटी के बाइलाज को पढ़ने के बाद सोसायटी की सदस्यता ली थी. वे सोसाइटी के सदस्य थे. (Sahara India Refund)इसलिए वह उपभोक्ता होने का दावा नहीं कर सकते हैं. मामले की सुनवाई पूरी होने के बाद आयोग के अध्यक्ष जनार्दन त्रिपाठी तथा सदस्य मनमोहन कुमार ने शाखा प्रबंधक व निदेशक को एकल या संयुक्त रूप से परिपक्व राशि पांच लाख 81 हजार 500 रुपये का भुगतान परिपक्वता की तिथि से नौ प्रतिशत ब्याज के साथ करने का आदेश दिया. (Sahara India Refund Good news ))
जिला उपभोक्ता पारितोष आयोग ने शारीरिक, आर्थिक और मानसिक क्षतिपूर्ति के लिए 12 हजार रुपये तथा मुकदमा खर्च के लिए तीन हजार रुपये का भुगतान आवेदक को करने का भी आदेश दिया है. कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा गांव के मोहम्मद सलीम ने सहारा ए सलेक्ट योजना में 50 – 50 हजार रुपये के दस फिक्स 18 माह के लिए 15 मार्च 2019 को किया था. परिपक्वता पर उन्हें पांच लाख 81 हजार 500 रुपये का भुगतान मिलना था. निर्धारित तिथि को सहारा इंडिया ने उनके परिपक्व राशि का भुगतान नहीं किया. इसके बाद उन्होंने जिला उपभोक्ता परितोष आयोग में वाद दाखिल किया.(sahara india refund good news consumers order return money 9 percent interest)