बोरवेल में गिरा मासूम: 50 फीट गहराई में फंसा 5 साल का बच्चा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी....
Innocent fell in borewell, 5-year-old child trapped in 50 feet depth, rescue operation continues




Innocent fell in borewell, 5-year-old child trapped in 50 feet depth, rescue operation continues
डेस्क। बोरवेल में 5 साल का बच्चा गिर गया। 50 फीट गहराई में फंस गया है। मासूम को बचाने रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के आठनेर ब्लॉक के मांडवी गांव का मामला है। पुलिस प्रशासन रेस्क्यू दल के साथ मौके पर पहुंचे है।
खेलते खेलते बालक 50 फिट गहरे बोरवेल में जा गिरा है। बच्चा 50 फीट गहराई में फंसा है। बच्चे की उम्र 5 वर्ष बताई जा रही है और उसकी बोरवेल से आवाज बाहर सुनाई दे रही है। आठनेर के कृष्णा गायकी ने बताया कि मांडवी के सुनील साहू का बालक खेत में खेल रहा था। इसी दौरान वह करीब 60 से 70 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया।