BREAKING: स्कूल शिक्षा मंत्री की बहू ने की आत्महत्या.... फंदे से लटकी मिली मंत्री की बहू.... पुलिस जांच में जुटी.... लड़की का भाई चिल्लाया, '302 लगाएं, मंत्री हैं तो क्या'.... एक दिन पहले ही.....

School Education Minister daughter-in-law commits suicide, body found hanging MP News, Shajapur News, MP Minister Inder Singh Parmar, Madhya Pradesh, Inder Singh Parmar daughter-in-law Suicide: शिवराज सरकार के स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार (Inder Singh Parmar) की बहू ने ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस (police) ने पोस्टमार्टम (Postmortem) के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इंदर सिंह परमार के पुत्र देवराज का 3 साल पहले अकोदिया क्षेत्र में स्थित हड़लाय कलां में रहने वाली सविता परमार के साथ विवाह हुआ था। सविता परमार हाल ही में मायके से ससुराल लौटी थीं। जब वह घर पर अकेली थीं, इस दौरान सविता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

BREAKING: स्कूल शिक्षा मंत्री की बहू ने की आत्महत्या.... फंदे से लटकी मिली मंत्री की बहू.... पुलिस जांच में जुटी.... लड़की का भाई चिल्लाया, '302 लगाएं, मंत्री हैं तो क्या'.... एक दिन पहले ही.....
BREAKING: स्कूल शिक्षा मंत्री की बहू ने की आत्महत्या.... फंदे से लटकी मिली मंत्री की बहू.... पुलिस जांच में जुटी.... लड़की का भाई चिल्लाया, '302 लगाएं, मंत्री हैं तो क्या'.... एक दिन पहले ही.....

School Education Minister daughter-in-law commits suicide, body found hanging

 

MP News, Shajapur News, MP Minister Inder Singh Parmar, Madhya Pradesh, Inder Singh Parmar daughter-in-law Suicide: शिवराज सरकार के स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार (Inder Singh Parmar) की बहू ने ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस (police) ने पोस्टमार्टम (Postmortem) के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इंदर सिंह परमार के पुत्र देवराज का 3 साल पहले अकोदिया क्षेत्र में स्थित हड़लाय कलां में रहने वाली सविता परमार के साथ विवाह हुआ था। सविता परमार हाल ही में मायके से ससुराल लौटी थीं। जब वह घर पर अकेली थीं, इस दौरान सविता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। (School Education Minister daughter-in-law commits suicide, body found hanging, MP News, Shajapur News, MP Minister Inder Singh Parmar, Madhya Pradesh, Inder Singh Parmar daughter-in-law Suicide)

 

घटना के वक्त देवराज मोहम्मदपुरा में आयोजित विवाह समारोह में शामिल होने गए थे। इसके अलावा मंत्री इंदर सिंह परमार भोपाल में थे। स्कूल शिक्षा मंत्री की बहू के सुसाइड के मामले में मृतका के भाई ने मंत्री के सामने चिल्लाना शुरू कर दिया, '302 धारा (हत्या का मामला) लगनी चाहिए, मंत्री हैं तो क्या हुआ...।' युवक के इतना बोलते ही हंगामा हो गया, लोगों और रिश्तेदारों ने उसे घेर लिया। कुछ उसे मारने और धमकाने लगे तो कुछ रिश्तेदार उसे पकड़कर अलग ले गए। आनन-फानन में गाड़ी में बैठाकर उसे गांव भेज दिया। (School Education Minister daughter-in-law commits suicide, body found hanging, MP News, Shajapur News, MP Minister Inder Singh Parmar, Madhya Pradesh, Inder Singh Parmar daughter-in-law Suicide)

 

मंत्री इंदर सिंह परमार की बहू सविता परमार का शव उनके गांव पोचानेर में सुबह 10.15 बजे पहुंचा। 5 मिनट घर में शव रखने के बाद मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया। शव देखकर सविता के पिता जोर-जोर से रोने लगे और बेहोश हो गए। उन्हें उठाकर घर के दूसरे कमरे में ले जाया गया। अंतिम संस्कार से लौटने के बाद 11 बजे जैसे ही हाथ जोड़कर मंत्री इंदर सिंह परमार घर के बाहर लोगों का आभार जता रहे थे, तभी रिश्ते में लगने वाले सविता के भाई ने चिल्लाना शुरू कर दिया। (School Education Minister daughter-in-law commits suicide, body found hanging, MP News, Shajapur News, MP Minister Inder Singh Parmar, Madhya Pradesh, Inder Singh Parmar daughter-in-law Suicide)

 

शाजापुर के एसपी पंकज श्रीवास्तव ने आत्महत्या का प्रकरण होने की वजह इसकी जांच डीएसपी रैंक के अधिकारी को सौंप दी है। शाजापुर एसपी पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि मामला नवविवाहिता का होने की वजह से प्रकरण की जांच एसडीओपी संदीप मालवीय को सौंपी गई है। आज मृतका के शव का पोस्टमार्टम हुआ है। इसके बाद लाश परिवार वालों को सौंप दी गई है। जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई होगी। फिलहाल कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। (School Education Minister daughter-in-law commits suicide, body found hanging, MP News, Shajapur News, MP Minister Inder Singh Parmar, Madhya Pradesh, Inder Singh Parmar daughter-in-law Suicide)