Affordable MG Electric Car: ये है भारत की किफायती इलेक्ट्रिक कार! दिखने में बहुत क्यूट और फीचर्स धांसू.
Affordable MG Electric Car: This is India's affordable electric car! Very cute in appearance and features are amazing. Affordable MG Electric Car: ये है भारत की किफायती इलेक्ट्रिक कार! दिखने में बहुत क्यूट और फीचर्स धांसू.




Affordable MG Electric Car:
दुनियाभर में इलेक्ट्रिक कारों का दबदबा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. आए दिन नई कंपनियां अपनी अपनी इलेक्ट्रिक कार एवं स्कूटर लॉन्च कर रही है. ऐसे में कई भारतीय एवं विदेशी कंपनी भारत में वाहन लांच कर रहे हैं. बढ़ती पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों के कारण लोगों में भी इलेक्ट्रिक खरीदने की दिलचस्पी देसखि गई है. इसके कारण भारत इलेक्ट्रिक वाहनों का बड़ा बाजार बनता जा रहा है. (Affordable MG Electric Car)
बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतों को देखते हुए ग्राहक अब इन वाहनों की ओर रुख कर रहे हैं. MG Motor India भी देश में इलेक्ट्रिक वाहन बेच रही है और कंपनी और भी कई किफायती इलेक्ट्रिक कारें Affordable MG Electric Car भारत लाने वाले है जो ग्राहकों के बजट में फिट बैठ सके.
MG ZS EV के बाद नई इलेक्ट्रिक कार कंपनी बहुत जल्द लॉन्च करने वाली है जो छोटे साइज की कार हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी भारत में एक बेहद किफायती कार भी लॉन्च करने पर विचार कर रही है. इस कार का कोडनेम MG E230 है. (Affordable MG Electric Car)
दो दरवाजे और चार सीट्स: Affordable MG Electric Car
MG की ये नई इलेक्ट्रिक कार साइज में काफी छोटी होगी जो सिर्फ दो दरवाजों के साथ आती है और इसमें 4 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. कंपनी अगले साल तक इसे भारत में लॉन्च कर सकती है. इस ईवी की लंबाई 2,197 मिमी, चौड़ाई 1,493 मिमी और हाइट 1,621 मिमी होगी, वहीं व्हीलबेस 1,940 मिमी है. कुल मिलाकर साइज में ये कार मारुति ऑल्टो जितनी बड़ी होगी. चीन के मार्केट में ये कार बहुत पसंद की जाती है और यही वजह है कि भारतीय ग्राहकों के किफायत पसंद मिजाज को देखते हुए कंपनी इसे भारत में भी लॉन्च करने पर विचार कर रही है. (Affordable MG Electric Car)
जोरदार फीचर्स के साथ आएगी: Affordable MG Electric Car
नई इलेक्ट्रिक कार एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर्स और अगले हिस्से में डुअल एयरबैग्स के साथ आएगी. इसके अलावा कार को कनेक्टेड कार तकनीक भी मिल सकती है. यहां 20 किलोवाट-आर बैटरी पैक मिल सकता है जो सिंगल चार्ज में कार को 150 किमी तक रेंज देता है.
अनुमान लगाया जा रहा है कि नई MG ईवी की कीमत 10 लाख रुपये से कम होगी जो ग्राहकों के बजट में आती है. इस कीमत के साथ ये भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार बन जाएगी. फिलहाल भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार टाटा टिगोर ईवी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 11.99 लाख रुपये है. (Affordable MG Electric Car)