7th Pay Commission: 47 लाख 68 हजार कर्मचारियों और 68 लाख 62 हजार पेंशनर्स के लिए जरूरी खबर.... केंद्र सरकार का फैसला!.... 18 महीने के बकाए एरियर पर आया ये बड़ा अपडेट.... जानिए किसे कितना मिलेगा पैसा?.....

7th pay commission latest news today, DA Arrear, DA Arrear Payment नई दिल्ली। केंद्रीय कर्मचारी संगठन सरकार पर 18 महीने के बकाए एरियर के लिए लगातार दबाव बना रहे हैं. इन लोगों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट की रूलिंग है कि वेतन और अलाउंस कर्मचारी का हक है. केंद्र सरकार ने एकबार फिर साफ किया है केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को साल 2020 से अटका 18 महीने के बकाए डीए एरियर (DA Arrear) का पैसा नहीं दिया जाएगा. केंद्र सरकार ने साफ-साफ कहा है कि कोरोना संक्रमण के समय रोके गए डियरनेस अलाउंस यानि महंगाई भत्ते का पैसा नहीं दिया जाएगा. लंबे समय से 18 महीने के DA एरियर का इंतजार कर रहे केंद्रीय कर्मचारियों को ये एक बड़ा झटका माना जा रहा है. (7th pay commission latest news today, DA Arrear, DA Arrear Payment)

7th Pay Commission: 47 लाख 68 हजार कर्मचारियों और 68 लाख 62 हजार पेंशनर्स के लिए जरूरी खबर.... केंद्र सरकार का फैसला!.... 18 महीने के बकाए एरियर पर आया ये बड़ा अपडेट.... जानिए किसे कितना मिलेगा पैसा?.....
7th Pay Commission: 47 लाख 68 हजार कर्मचारियों और 68 लाख 62 हजार पेंशनर्स के लिए जरूरी खबर.... केंद्र सरकार का फैसला!.... 18 महीने के बकाए एरियर पर आया ये बड़ा अपडेट.... जानिए किसे कितना मिलेगा पैसा?.....

7th pay commission latest news today, DA Arrear, DA Arrear Payment

 

नई दिल्ली। केंद्रीय कर्मचारी संगठन सरकार पर 18 महीने के बकाए एरियर के लिए लगातार दबाव बना रहे हैं. इन लोगों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट की रूलिंग है कि वेतन और अलाउंस कर्मचारी का हक है. केंद्र सरकार ने एकबार फिर साफ किया है केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को साल 2020 से अटका 18 महीने के बकाए डीए एरियर (DA Arrear) का पैसा नहीं दिया जाएगा. केंद्र सरकार ने साफ-साफ कहा है कि कोरोना संक्रमण के समय रोके गए डियरनेस अलाउंस यानि महंगाई भत्ते का पैसा नहीं दिया जाएगा. लंबे समय से 18 महीने के DA एरियर का इंतजार कर रहे केंद्रीय कर्मचारियों को ये एक बड़ा झटका माना जा रहा है. (7th pay commission latest news today, DA Arrear, DA Arrear Payment)

 

वित्त मंत्रालय ने पेंशनभोगियों से तत्काल राहत कार्य के लिए कोविड-19 महामारी के वक्त रोकी गई महंगाई राहत की 3 किस्तों को जारी करने के अनुरोध को ठुकरा दिया है. केंद्र सरकार ने साफ किया है कि जनवरी 2020 से जून 2021 तक रोके गए डीए का एरियर नहीं दिया जाएगा. पेंशन नियमों की समीक्षा के लिए स्वैच्छिक एजेंसियों की स्थाई समिति की 32वीं बैठक में व्यय विभाग (DOI) के एक प्रतिनिधि ने साफ किया कि पिछले DA और DR की एरियर राशि को जारी नहीं किया जाएगा. एक मोटे अनुमान के मुताबिक लेवल-1 के कर्मचारियों का DA बकाया 11,880 रुपये से लेकर 37,554 रुपये तक है. (7th pay commission latest news today, DA Arrear, DA Arrear Payment)

 

लेवल-13 (7वें सीपीसी मूल वेतनमान 1,23,100 रुपये से लेकर 2,15,900 रुपये) या लेवल-14 (वेतनमान) पर कर्मचारियों पर 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये का डीए बनता है. एरियर की राशि अलग-अलग ग्रेड के कर्मचारियों के लिए अलग-अलग होगी. केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 1 जुलाई से बढ़कर 28 फीसदी किया गया था. इससे पहले उन्हें 17 फीसदी की दर से भुगतान हो रहा था. वहीं, अक्टूबर 2021 में इसे 3 फीसदी और बढ़ाकर 31 फीसदी किया गया. वहीं, मार्च 2022 में एक बार फिर महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी हो चुकी है. (7th pay commission latest news today, DA Arrear, DA Arrear Payment)