कुलपति की मिली लाश: बेल्ट से लगाई फांसी... प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी के वाइस-चांसलर का फंदे पर लटका मिला शव... गम में डूबा विश्वविद्यालय कैंपस.....

Vice-Chancellor body found, Hanged with belt Jadavpur University, West Bengal News, Pro-Vice Chancellor Commits Suicide: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में स्थित जाधवपुर यूनिवर्सिटी के प्रो वाइस-चांसलर सामंतक दास बुधवार को अपने आवास पर मृत पाए गए. जादवपुर विश्वविद्यालय के कार्यवाहक प्रो-वाइस चांसलर डॉ सामंतक दास अपने घर में कराटा सीखने में इस्तेमाल होने वाली बेल्ट की मदद से फंदे से लटके पाये गये. अस्पताल में ले जाने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

कुलपति की मिली लाश: बेल्ट से लगाई फांसी... प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी के वाइस-चांसलर का फंदे पर लटका मिला शव... गम में डूबा विश्वविद्यालय कैंपस.....
कुलपति की मिली लाश: बेल्ट से लगाई फांसी... प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी के वाइस-चांसलर का फंदे पर लटका मिला शव... गम में डूबा विश्वविद्यालय कैंपस.....

Vice-Chancellor body found, Hanged with belt

 

Jadavpur University, West Bengal News, Pro-Vice Chancellor Commits Suicide: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में स्थित जाधवपुर यूनिवर्सिटी के प्रो वाइस-चांसलर सामंतक दास बुधवार को अपने आवास पर मृत पाए गए. जादवपुर विश्वविद्यालय के कार्यवाहक प्रो-वाइस चांसलर डॉ सामंतक दास अपने घर में कराटा सीखने में इस्तेमाल होने वाली बेल्ट की मदद से फंदे से लटके पाये गये. अस्पताल में ले जाने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

 

बेल्ट से फांसी लगाई. शव के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. जादवपुर विश्वविद्यालय के कार्यवाहक प्रो-वाइस चांसलर डॉ सामंतक दास किसी अज्ञात कारण से परेशान थे और इसी वजह से डिप्रेशन में थे. 57 वर्षीय सामंतक दास ने कोलकाता के ला मार्टिनियर फार बॉयज से आइसीएसई और आइएससी पास किया. दास ने जादवपुर विश्वविद्यालय से ही अंग्रेजी साहित्य में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की. निधन की खबर से पूरा विश्वविद्यालय कैंपस गम में डूब गया.

 

एक जांच अधिकारी ने कहा, "हालांकि शुरुआती निष्कर्ष संकेत देते हैं कि उनकी मौत का कारण आत्महत्या है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक आधिकारिक तौर पर कुछ भी पुष्टि नहीं की जा सकती है. हमने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और गुरुवार तक रिपोर्ट मिलने की उम्मीद है." पहले वे बीरभूम जिले के बोलपुर-शांतिनिकेतन में विश्व-भारती विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग से जुड़े थे. 2005 में, वह जादवपुर विश्वविद्यालय के तुलनात्मक साहित्य विभाग में शामिल हो गए.