Buy E-Cycle in Offer: ई-साइकिल को खरीदने पर 7,500 रुपये तक की मिलेगी सब्सिडी.

Buy E-Cycle in Offer: Subsidy up to Rs.7,500 will be available on purchase of E-Cycle. Buy E-Cycle in Offer: ई-साइकिल को खरीदने पर 7,500 रुपये तक की मिलेगी सब्सिडी.

Buy E-Cycle in Offer: ई-साइकिल को खरीदने पर 7,500 रुपये तक की मिलेगी सब्सिडी.
Buy E-Cycle in Offer: ई-साइकिल को खरीदने पर 7,500 रुपये तक की मिलेगी सब्सिडी.

Buy E-Cycle in Offer:

दिल्ली सरकार शहर में ई-साइकिल के पहले 10,000 खरीदारों को 5,500 रुपये की सब्सिडी देगी। साथ ही यात्री ई-साइकिल के पहले एक हजार खरीदारों को दो हजार रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी भी दी जाएगी। (Buy E-Cycle in Offer)

दिल्ली सचिवालय में पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि सरकार व्यावसायिक उपयोग के लिए भारी शुल्क वाले कार्गो ई-साइकिल और ई-कार्ट की खरीद पर भी सब्सिडी देगी। पहले पांच हजार खरीदारों के लिए कार्गो ई-साइकिल पर सब्सिडी 15,000 रुपये होगी। उन्होंने कहा कि पहले ई-कार्ट के व्यक्तिगत खरीदारों को सब्सिडी दी जाती थी, लेकिन अब इन वाहन खरीदने वाली कंपनी अथवा कारपोरेट घरानों को भी 30,000 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। (Buy E-Cycle in Offer)

उन्होंने कहा कि केवल दिल्ली के निवासी ही इस सब्सिडी योजना के लिए पात्र होंगे। परिवहन मंत्री ने यह भी बताया कि इस समय शहर की सड़कों पर 45,900 ई-वाहन चल रहे हैं। इनमें से 36 प्रतिशत दोपहिया वाहन हैं। दिल्ली में कुल पंजीकृत वाहनों में ई-वाहनों की संख्या 12 प्रतिशत से अधिक हो गया है। (Buy E-Cycle in Offer)

डीडीसी के उपाध्यक्ष जस्मिन शाह ने कहा कि ई-साइकिल को ईवी पालिसी से जोड़ा गया है। पहले यह पालिसी दोपहिया, तिपहिया और चार पहिया तक शामिल थी। इसके अलावा इलेक्टिक बसें और आटो शामिल थे। उन्होंने कहा कि देश के किसी भी राज्य ने अपनी पालिसी में ई-साइकिल को शामिल नहीं किया है न ही केंद्र सरकार की तमाम पालिसी में ई-साइकिल पर कोई सब्सिडी है। (Buy E-Cycle in Offer)

एक हिसाब से दिल्ली पहला राज्य होगा, जो ई-साइकिल को बढ़ावा देगा। इसमें खासतौर पर डिलीवरी सेगमेंट से जुड़े लोगों को रोजगार में बहुत बड़ा फायदा होगा। फूड डिलीवरी से जुड़े वर्ग को अब महंगे दोपहिया वाहन नहीं खरीदने पड़ेंगे। केवल ई-साइकिल से 40-50 किलोमीटर का सफर कर अपना काम कर सकेंगे।(Buy E-Cycle in Offer)

मुख्यमंत्री ने दिल्लीवासियों को दी बधाई: Buy E-Cycle in Offer

ई-वाहनों की खरीद पर सब्सिडी की घोषणा को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुशी जताई है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, बधाई हो दिल्ली! आज हम प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई में एक और अहम कदम उठा रहे हैं। सरकार की बेहद सफल ई-वाहन सब्सिडी नीति को आज इलेक्टिक साइकिल के लिए सब्सिडी के साथ बढ़ाया जा रहा है। ई-साइकिल से दिल्लीवासियों को प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों का इस्तेमाल कम करने में मदद मिलेगी। (Buy E-Cycle in Offer)