स्कूल-आंगनबाड़ी बंद: इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला... इतने दिनों तक बंद रहेंगे सभी स्कूल और आंगनबाड़ी... उल्लघंन करने पर होगी कार्रवाई....
Big Decision, All schools and Anganwadi will Closed डेस्क। उत्तराखंड के हरिद्वार में जिला प्रशासन ने कांवड़ मेला को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। कांवड़ मेला को लेकर 20 से 26 जुलाई तक सभी स्कूलों और शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में जिलाअधिकारी ने आदेश जारी कर दिया है। जिलाअधिकारी विनय शंकर पांडे ने शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं विद्यार्थियों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए यह निर्णय लिया है।




Big Decision, All schools and Anganwadi will Closed
डेस्क। उत्तराखंड के हरिद्वार में जिला प्रशासन ने कांवड़ मेला को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। कांवड़ मेला को लेकर 20 से 26 जुलाई तक सभी स्कूलों और शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में जिलाअधिकारी ने आदेश जारी कर दिया है। जिलाअधिकारी विनय शंकर पांडे ने शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं विद्यार्थियों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए यह निर्णय लिया है।
जनहित में 20 जुलाई से 26 जुलाई तक जिले के सभी विद्यालय, निजी विद्यालय, संस्कृत विद्यालय, मदरसे, आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश रहेगा। साथ ही इस आदेश में यह भी कहा गया है कि यदि जिलाधिकारी के निर्देश का अनुपालन न करने वाले विद्यालय व संस्थाओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए। हरिद्वार में कांवड़ मेले की शुरुआत के बाद अगले 15 दिनों तक हर की पौड़ी शिव भक्तों के जयकारों से गूंजती रहेगी। सावन महीने की शुरूआत हो चुकी है।