CG- कच्ची सड़क, खाट पर गर्भवती VIDEO: ️प्रसव पीड़ा से तड़पती महिला को नदी पार कर पहुंचाया गया अस्पताल... फिर जो हुआ... देखें वीडियो कैसे गर्भवती को खाट के सहारे ग्रामीणों और 112 के जवानों ने पार कराई नदी.....
Chhattisgarh Pregnant woman taken to hospital across river Video कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में ️प्रसव पीड़ा से तड़पती महिला को डायल 112 के कर्मचारियों ने अस्पताल पहुंचाकर सुरक्षित प्रसव कराया। ️ग्रामीणों के सहयोग से नदी पार कर अस्पताल पहुंचाया गया। ग्राम कर्रि मे गायत्री यादव पति राजकुमार यादव उम्र 30 वर्ष प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी। जिसे ग्रामीणों के सहयोग से खाट के सहारे नदी पार कर सीएचसी पसान मे भर्ती किया गया है।




Chhattisgarh Pregnant woman taken to hospital across river Video
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में ️प्रसव पीड़ा से तड़पती महिला को डायल 112 के कर्मचारियों ने अस्पताल पहुंचाकर सुरक्षित प्रसव कराया। ️ग्रामीणों के सहयोग से नदी पार कर अस्पताल पहुंचाया गया। ग्राम कर्रि मे गायत्री यादव पति राजकुमार यादव उम्र 30 वर्ष प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी। जिसे ग्रामीणों के सहयोग से खाट के सहारे नदी पार कर सीएचसी पसान मे भर्ती किया गया है।
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के थाना पसान अंतर्गत ग्राम कर्री का मामला है। सेंट्रल कमांड एंड कंट्रोल सेंटर रायपुर से सूचना प्राप्त हुआ की ग्राम कर्री थाना पसान क्षेत्र में एक महिला प्रसव पीड़ा से तड़प रही है। जिसे अस्पताल पहुंचाने हेतु कोई साधन नहीं है। साथ ही नदी में पानी भरा हुआ है। तत्काल पीड़ित महिला की मदद करें।
सूचना पर थाना पसान कोबरा-1 की टीम तत्काल रवाना होकर कालर के बताए हुए पते पर गए। जहां ग्राम कर्रि मे पीड़िता गायत्री यादव पति राजकुमार यादव उम्र 30 वर्ष साकिन कर्रि जो प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी। जिसे ग्रामीणों के सहयोग से खाट के सहारे नदी पार कर सीएचसी पसान मे भर्ती किया गया है।
देखें वीडियो