CM को धमकी BIG NEWS : मुख्यमंत्री को बम से उड़ाने और जान से मारने की मिली धमकी.. बैग में मिली चिट्ठी में लिखा- बम से उड़ा कर लेंगे बदला,मचा हड़कंप….

Chief Minister received threats to blow up with a bomb and kill him उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है। पुलिस को एक घर में मिले बैग में ये धमकी भरा लेटर मिला है, जिसमें सीएम को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।

CM को धमकी BIG NEWS : मुख्यमंत्री को बम से उड़ाने और जान से मारने की मिली धमकी.. बैग में मिली चिट्ठी में लिखा- बम से उड़ा कर लेंगे बदला,मचा हड़कंप….
CM को धमकी BIG NEWS : मुख्यमंत्री को बम से उड़ाने और जान से मारने की मिली धमकी.. बैग में मिली चिट्ठी में लिखा- बम से उड़ा कर लेंगे बदला,मचा हड़कंप….

Chief Minister received threats to blow up with a bomb and kill him

 

लखनऊ। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है। पुलिस को एक घर में मिले बैग में ये धमकी भरा लेटर मिला है, जिसमें सीएम को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने इसकी जाच शुरू कर दी है।

 

लखनऊ के आलमबाग इलाके में रहने वाले देवेंद्र तिवारी के घर में ये बैग और चिट्ठी मिली है। देवेंद्र तिवारी वही शख्स है जिसने अवैध बूचड़खाने को बंद करने के लिए कोर्ट में जनहित याचिका दायर की हुई है। देंवेंद्र तिवारी के घर मिली धमकी भरी चिट्ठी में लिखा है-बाकियों की तो गर्दन काटी है, तुम दोनों को बम से उड़ाएंगे और बदला लेंगे। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।(Chief Minister received threats to blow up with a bomb and kill him)

 

बता दें, सीएम योगी को इससे पहले भी बम के हमले की धमकी मिली थी। यह धमकी पुलिस कंट्रोल रूम 112 के व्हाट्सएप पर भेजे एक मैसेज के जरिए दी गई थी। धमकी देने वाले ने अपना नाम शाहिद बताया और कहा कि तीन दिन में बम से उड़ा दिया जाएगा। जिसके बाद पुलिस ने सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली में इस सम्बन्ध में एफआईआर दर्ज करा दी थी।(Chief Minister received threats to blow up with a bomb and kill him)