VIDEO: सेल्फी ले रही युवती नदी में गिरी, परीक्षा देने आई थी, फिर जो हुआ, देखें वीडियो....

girl taking selfie fell into river, watch viral video, bihar, patna, ssb

VIDEO: सेल्फी ले रही युवती नदी में गिरी, परीक्षा देने आई थी, फिर जो हुआ, देखें वीडियो....
VIDEO: सेल्फी ले रही युवती नदी में गिरी, परीक्षा देने आई थी, फिर जो हुआ, देखें वीडियो....

Girl fell into river while taking selfie

Patna Bihar : सोशल मीडिया के दौर में लोगों पर सेल्फी का खुमार चढ़ा हुआ है। सेल्फी के चक्कर में एक युवती की जान जाते-जाते बचीं। सेल्फी ले रही युवती नदी में गिर गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। युवती कॉन्स्टेबल की परीक्षा देने आई थी। घाट पर एसएसबी के जवान तैनात थे। SSB के जवानों ने रेस्क्यू कर बचाया। युवती को अस्पताल पहुंचाया गया। युवती का इलाज चल रहा है। वीडियो बिहार के पटना के महात्मा गांधी सेतु का बताया जा रहा है। 

युवती नीतू पुलिस कांस्टेबल के प्रैक्टिकल के लिए पटना आई थी। पटना के महात्मा गांधी सेतु पर सेल्फी लेने के दौरान नीतू अचानक नदी में गिर गई। भद्र घाट पर एसएसबी के जवान तैनात थे। SSB के जवानों ने युवती की जान बचाई। पटना स्थित भद्रघाट में तैनात सशस्त्रसीमाबल सीमांत पटना के राहत एवं बचाव दल ने गंगा नदी में डूब रही एक युवती को बचाया और उसे NMCH अस्पताल पहुंचाया, जहां युवती का इलाज चल रहा है।