UPSC Topper Taskeen Khan : इस ब्यूटी क्वीन ने Miss India का सपना छोड़ क्रैक किया UPSC, बेहद दिलचस्प है इनकी जर्नी.....
एक ब्यूटी क्वीन ने मिस इंडिया बनने का सपना छोड़ अफसर बनने का सपना देखा.




नई दिल्ली। हमारे आस-पास ऐसे बहुत सारे लोग है जिनका सपना मिस इंडिया बनने का है. लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि यहां मामला कुछ अलग ही है. यहां एक ब्यूटी क्वीन ने मिस इंडिया बनने का सपना छोड़ अफसर बनने का सपना देखा. जैसा कि आपने ब्यूटी विद ब्रेन तो सुना ही होगा, लेकिन इसका एक उदाहरण यूपीएससी परीक्षा क्रैक करने वाली एक अभ्यार्थी ने पेश किया है.
आइये जानते हैं Beauty Queen to Burecurats तक का ये सफर...
तस्कीन खान एक पेशेवर मॉडल हैं, इसके अलावा वह एक बास्केटबॉल चैंपियन, एक नेशनल लेवल की डिबेटर भी रह चुकी हैं. उन्होंने ब्यूटी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और जीत दर्ज की. उन्होंने नेशनल लेवल पर भी मिस इंडिया का खिताब जीतने का सपना देखा. तस्कीन शुरुआत से पढ़ाई में तेज नहीं थीं, उन्हें गणित से काफी डर लगता था. हालांकि, कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में उन्होंने साइंस स्ट्रीम से 90 फीसदी से ज्यादा नंबर हासिल किए थे.
UPSC की राह भी उन्हें एक इंस्टाग्राम फॉलोअर से मिली, जो एक IAS उम्मीदवार था. उसी से प्रेरित होकर तस्कीन ने सिविल सर्विस में जाने का मन बनाया. यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए वह मुंबई आ गईं और जामिया की फ्री कोचिंग के जरिए तैयारी की. बाद में साल 2020 में वह दिल्ली चली गईं. घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के बाद भी उन्होंने अधिकारी बनने का फैसला लिया और यूपीएससी 2022 की परीक्षा में ऑल इंडिया 736 वीं रैंक हासिल की.
वहीं तस्कीन के पिता आफताब खान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में ग्रुप D कर्मचारी रहे. यूपीएससी 2022 की तैयारी के दौरान पिता बीमार हो गए थे. चार माह तक वह अस्तपाल में रहे. जब तस्कीन यूपीएससी सिविल सर्विस की मेन्स परीक्षा में शामिल हुईं उस समय पिता ICU में भर्ती थे. तस्कीन हर परेशानी के खिलाफ लड़ीं और आज वह एक सिविल सर्वेंट बनने जा रही हैं.