Substitute of Lemon : नींबू का बढ़ गया दाम, तो इन चीजों का करें इस्तेमाल, जानें नींबू के अलावा विटामिन सी की कमी पूरी करने वाले 6 फूड्स.

Substitute of Lemon: The price of lemon has increased, then use these things, know 6 foods that fulfill the deficiency of vitamin C apart from lemon. Substitute of Lemon : नींबू का बढ़ गया दाम, तो इन चीजों का करें इस्तेमाल, जानें नींबू के अलावा विटामिन सी की कमी पूरी करने वाले 6 फूड्स.

Substitute of Lemon : नींबू का बढ़ गया दाम, तो इन चीजों का करें इस्तेमाल, जानें नींबू के अलावा विटामिन सी की कमी पूरी करने वाले 6 फूड्स.
Substitute of Lemon : नींबू का बढ़ गया दाम, तो इन चीजों का करें इस्तेमाल, जानें नींबू के अलावा विटामिन सी की कमी पूरी करने वाले 6 फूड्स.

Substitute of Lemon :

नींबू के बजाय इन फूड्स का करें सेवन

1. संतरा है बेस्ट ऑप्शन

नींबू के बढ़ते दाम को लेकर अगर आपको विटामिन सी की फिक्र है, तो परेशान न हों। इन दिनों आप नींबू के बजाय संतरा का सेवन कर सकते हैं। संतरा विटामिन सी से भरपूर होता है। इसके सेवन से शरीर की इम्य़ूनिटी भी बूस्ट की जा सकती है। संतरा या फिर संतरे का जूस नींबू का एक बेहतर विकल्प हो सकता है। (Substitute of Lemon)

2. कीवी है बेहतर

कीवी विटामिन सी का अच्छा विकल्प होता है। अगर आप नींबू के बढ़ते दाम की वजह से शरीर में विटामिन सी की पूर्ति नहीं कर पा रहे हैं, तो कीवी को अपने डाइट में शामिल करें। कीवी का सेवन करने से शरीर की कई समस्याएं दूर होती हैं। यह एंटीऑक्सीडेंट, एंटीवारयल जैसे गुणों से भरपूर होता है। इसके सेवन से आपकी इम्यूनिटी बूस्ट हो सकती है। (Substitute of Lemon)

3. आम नहीं है किसी से कम

गर्मियों में आम का सेवन काफी हेल्दी माना जाता है। आम पका हो या फिर कच्चा हर रूप में विटामिन सी से भरपूर होता है। यह नींबू का एक बेहतर विकल्प माना जाता है। स्वाद में मीठा और खट्टा आम आप भरपूर रूप से अपने आहार में शामिल कर सकते हैं। इस सीजन में आपको बहुत ही आसानी से आम उपलब्ध हो जाएंगे। साथ ही यह काफी किफायती भी होता है। (Substitute of Lemon)

4. पपीता है सदाबहार

हर सीजन में आसानी से मिलने वाला पपीता सेहत और स्वाद से भरपूर होता है। इसके सेवन से आपका पाचन दुरुस्त होता है। साथ ही यह शरीर में विटामिन सी की कमी को दूर कर सकता है। इतना ही नहीं, नियमित रूप से पपीता का सेवन करने से शरीर का वजन भी घटाया जा सकता है। (Substitute of Lemon)

5. स्‍टॉबेरी में है कई गुण

विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर स्ट्रॉबेरी सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। इसके साथ ही इसका स्वाद भी काफी लोग पसंद करते हैं। अगर आप नींबू का बेहतर विकल्प ढूंढ रहे हैं, तो स्ट्रॉबेरी को अपने आहार में शामिल करें। इसके सेवन से शरीर में विटामिन सी की कमी को पूरा किया जा सकता है। साथ ही इससे आपकी इम्यूनिटी बूस्ट होगी। इतना ही नहीं, यह शरीर की कई अन्य परेशानियों को दूर करने में प्रभावी हो सकता है। (Substitute of Lemon)

6. अनानास है बेस्ट

नींबू के बेहतर विकल्प के रूप में आप अनानास यानी पाइनएप्पल को भी अपने आहार में शामिल कर सकते हैं। पाइनएप्पल विटामिन सी के साथ-साथ कई अन्य पोषक तत्वों से भरपूर होता है। इसके सेवन से शरीर में कैल्शियम, मैग्नीशियम, विटामिन सी इत्यादि की कमी को पूरा किया जा सकता है। (Substitute of Lemon)

इसके अलावा आप नींबू के बेहतर विकल्प के रूप में अमरूद, ब्रोकली, केल, हरी मिर्ची, लाल मिर्ची और शिमला मिर्च जैसे आहार को चुन सकते हैं। यह सभी डाइट विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं, जो इम्यूनिटी बूस्ट करने में प्रभावी है। (Substitute of Lemon)