VIDEO: लेडी TI ने दरवाजा बंद कर बरसाए डंडे, थाने में दादी-पोते की बेदम पिटाई, बाल पकड़कर पटका, थाना प्रभारी समेत 6 सस्पेंड, देखें वीडियो....

VIDEO, Lady TI slammed the door shut, beat grandmother and grandson mercilessly in the police station, grabbed their hair and thrashed them, watch video

VIDEO: लेडी TI ने दरवाजा बंद कर बरसाए डंडे, थाने में दादी-पोते की बेदम पिटाई, बाल पकड़कर पटका, थाना प्रभारी समेत 6 सस्पेंड, देखें वीडियो....
VIDEO: लेडी TI ने दरवाजा बंद कर बरसाए डंडे, थाने में दादी-पोते की बेदम पिटाई, बाल पकड़कर पटका, थाना प्रभारी समेत 6 सस्पेंड, देखें वीडियो....

Lady TI beat grandmother and grandson in police station

Katni, Madhya Pradesh: लेडी TI ने दरवाजा बंद कर थाने में दादी-पोते की बेरहमी से पिटाई कर दी। वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में बाल पकड़कर पटकते हुए और डंडे बरसते हुए महिला टीआई को देखा जा सकता है। वीडियो मध्यप्रदेश के कटनी का बताया जा रहा है। वीडियो देख हर कई हैरान है। जीआरपी थाना में पदस्थ निरीक्षक अरूणा वाहने के साथ कुछ पुलिसकर्मी भी दोनों को पीटते नजर आ रहे हैं। दलित बुजुर्ग महिला व उसके नाती के साथ पाइप से मारपीट की गई। दोनों को अचेत होने तक पीटा जाता है। थाना प्रभारी जी.आर.पी कटनी सहित एक प्रधान आरक्षक और चार आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। वीडियो अक्टूबर 2023 का बताया जा रहा है। 

एमपी के सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा की थाना जी.आर.पी कटनी के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा मारपीट का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मेरे संज्ञान में आने पर तुरंत आज सुबह DIG Rail को जांच हेतु मौके पर भेजने का निर्देश दिया गया था। प्रारंभिक जांच अनुसार तत्कालीन थाना प्रभारी जी.आर.पी कटनी सहित एक प्रधान आरक्षक और चार आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए है। साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है कि यह सुनिश्चित हो कि भविष्य में इस तरह के कदाचार की पुनरावृत्ति नहीं हो।

रेलवे पुलिस के मुताबिक, प्रकरण के संज्ञान में आने के उपरांत उक्त तथ्य सामने आए हैं ट्विटर पर दर्शित छायाचित्र माह अक्टूबर 2023 का होना पाया गया है। उक्त छायाचित्र में दर्शित व्यक्ति शातिर अपराधी दीपक वंशकार के परिजन हैं। दीपक वंशकार के विरुद्ध जीआरपी थाना कटनी में 19 अपराध दर्ज है। दीपक वंशकार वर्ष 2017 से निगरानीशुदा बदमाश है। पिछले वर्ष दीपक वंशकार के चोरी के अपराध में फरार होने के आधार पर इस पर ₹10000 का इनाम घोषित किया गया था। माह अप्रैल 2024 में इसे कटनी से जिला बदर करने के आदेश दिए गए हैं एवं इसकी गैंग हिस्ट्रीशीट खोली गई है। ट्विटर के आधार पर तथ्य सामने आने पर थाना प्रभारी जीआरपी कटनी को पृथक किया जाकर उप पुलिस अधीक्षक रेल को जांच आदेशित की गई है।