Employees Salary : कर्मचारियों-अधिकारियों का रूकेगा वेतन, लिया गया बड़ा फैसला…
Employees Salary news! Salary of employees officers




Employees Salary news! Salary of employees officers
नया डेस्क : नगरपालिका कार्यालय में सभी राजस्व अधिकारियों, कर्मचारियों की बैठक हुई। इसमें मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि राकेश शर्मा एवं सीएमओ सीपी राय मौजूद रहे। बैठक में कहा गया कि नवंबर माह का लक्ष्य 1 करोड़ या इससे अधिक वसूली का है और लक्ष्य के अनुरूप वसूली नहीं हुई तो सीएमओ सहित सभी कर्मचारियों का वेतन रुकेगा।(Employees Salary news! Salary of employees officers)
बैठक में जलकर, संपत्तिकर, दुकान किराया आदि की वसूली की समीक्षा की गई। इस दौरान राजस्व वसूली कर्मचारियों से कहा गया कि राजस्व की वसूली प्रत्येक माह आना चाहिए एवं पुरानी बकाया वसूली भी सख्ती से की जाए जिससे नपा की आर्थिक स्थिति बेहतर हो और अच्छे तरीके से शहर में विकास कार्य किए जा सकें। सांसद प्रतिनिधि व सीएमओ ने कहा कि जो बड़े बकायादार हैं उन पर सख्ती कर वसूली की जानी चाहिए और जो बकायादार समझाइश के बाद भी राशि जमा नहीं कर रहे हैं उन पर वसूली की कानूनी कार्रवाई की जाए।(Employees Salary news! Salary of employees officers)
सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि राजस्व कर्मचारियों को माह नम्बर का लक्ष्य 1 करोड़ रुपए दिया गया है। उन्होंने कहा कि नपा अब आवासीय एवं कमर्शियल बिल्डिंग की परमीशन भी चैक करेगी। इस दौरान उन्होंने जलकर की वसूली के साथ ही शहर में जितने भी अबैध कनेक्शन है उनको सख्ती से काटने एवं एफआईआर दर्ज कराने को कहा।(Employees Salary news! Salary of employees officers)
कर्मचारियों-अधिकारियों की सेलरी में अड़ंगा-
वहीं सीएमओ राय ने बैठक में कर्मचारियों से कहा कि वसूली में लक्ष्य की पूर्ति करें। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि अगर लक्ष्य पूरा नहीं हुआ तो मेरा भी वेतन रुकेगा और अन्य कर्मचारियों का भी. इसलिए प्रतिदिन करीब तीन लाख की वसूली हो, ऐसे प्रयास किए जाएं।(Employees Salary news! Salary of employees officers)