कलेक्टर-SP की छुट्टी : CMO सस्पेंड, सरकार का बड़ा एक्शन, कलेक्टर, एसपी एवं SDM हटाए गए, देखें आदेश.....
Big action by government, CMO suspended, CM removes collector, SP, and SDM, see order




CMO suspended, CM removes collector, SP, and SDM
Sagar, Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के सागर में दीवार के मलबे में दबकर 9 बच्चों की मौत हो गई थी। सागर जिले के शाहपुर में हुई मासूमों की मृत्यु की दुःखद घटना को गंभीरता से लेते हुए सीएम ने जिले के कलेक्टर, एसपी एवं एसडीएम (सागर) को हटा दिया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुर में पदस्थ डॉ. हरिओम बंसल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा की आज सागर जिले के शाहपुर में हुई मासूमों की मृत्यु की दुःखद घटना को गंभीरता से लेते हुए जिले के कलेक्टर, एसपी एवं एसडीएम (सागर) को हटाने हेतु निर्देशित किया है। साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुर में पदस्थ डॉ. हरिओम बंसल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जा रहा है। मानसून पूर्व भी प्रदेश के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया था, पुनः सभी को निर्देशित कर रहा हु कि इस तरह की घटनाओं के प्रति संवेदनशील रहे, उपयुक्त उपाय और तत्परता से काम करे, भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो।
दीवार बच्चों पर गिर गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंची। कुल 11 बच्चे थे, 9 बच्चों की मौत हो गई, अन्य 2 बच्चों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। बच्चे मिट्टी के शिवलिंग बना रहे थे। शिवलिंग निर्माण के दौरान पचास साल पुरानी दीवार गिर गई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सागर जिले में कच्चे मकान के क्षतिग्रस्त होने की घटना में बच्चों की असामयिक मृत्यु पर गहरा दु:ख व्यक्त किया। सीएम ने कहा की सागर जिले के शाहपुर में हुई अतिवृष्टि के कारण जर्जर मकान की दीवार गिरने से 9 मासूम बच्चों के काल कवलित होने की खबर सुनकर मन व्यथित है। घायल बच्चों के उचित इलाज के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया है।