BREAKING: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर का निधन.... दिग्गज बॉलीवुड एक्टर ने 'भारत एक खोज' से हर दिल में बनाई थी जगह.... मनोरंजन जगत में शोक की लहर.... खलनायक का किरदार निभाने के लिए थे प्रसिद्ध.....
Bollywood famous actor dies Bharat Ek Khoj wave mourning entertainment world role villain




famous actor dies
Actor Salim Ghouse Passes Away: मशूहर टीवी और फिल्म अभिनेता सलीम घोष का मुंबई में निधन हो गया है. 70 साल की उम्र में सलीम घोष (Salim Ghouse) ने आखिरी सांसे ली. मंथन, चक्र, कलयुग, सारांश, त्रिकाल आघात, द्रोही, मोहन जोशी हाजिर हो, सरदारी बेगम, कोयला, सोल्जर जैसी ढेरों फिल्मों में अभिनय की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक्टर सलीम घोष का बुधवार से गुरुवार की दरमियानी रात हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया.
सलीम घोष की पत्नी अनीता सलीम घोष ने कहा, "कल देर रात तक वो बिल्कुल ठीक लग रहे थे. उन्होंने अपने सारे काम निपटाए और फिर खाना भी खाया था. मगर फिर अचानक से उन्हें बहुत असहज महसूस हुआ तो उन्हें फौरन मुम्बई के अंधेरी स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. हार्ट अटैक के चलते उनकी मृत्यु हुई."फैमिली मैन अभिनेता शारिब हाशमी ने पोस्ट करते हुए जानकारी दी. उन्होंने ऐक्टर के निधन पर दुख जताया और उनकी तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें याद किया.
सलीम घोष ने हिंदी, तमिल और अन्य कई भाषाओं में काम करने के अलावा ये जो है जिंदगी, सुबह, भारत एक खोज, संविधान जैसे टीवी शोज में भी अहम भूमिकाएं निभाईं थीं. सलीम घोष ने टीवी इंडस्ट्री में भी काम किया है. वह टीवी इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा हैं. वह श्याम बेनिवाल के टीवी शो भारत एक खोज में राम, कृष्णा और टीपू सुल्तान का किरदार निभा चुके हैं. वह शो वागले की दुनिया(1988) में भी काम कर चुके हैं.
सलीम घोष फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर स्टार्स में से एक रहे हैं. उन्होंने कई साल इंडस्ट्री में काम किया. साल 1978 में सलीम घोष ने अपने करियर की शुरुआत की. फिल्म स्वर्ग नर्क से उन्होंने ऐक्टिंग डेब्यू किया. इसके बाद वह चरखा, सारांश और मोहन जोशी जाहिर हो जैसी कई फिल्मों में वह नजर आए. सलीम घोष फिल्मों के साथ साथ टेलीविजन शो का भी हिस्सा रहे हैं.