देश में लौट रहा लॉकडाउन पैटर्न : धरना-प्रदर्शन पर रोक… स्कूल-कालेजों में ऑनलाइन क्लास शुरू… शादी समारोह को सिर्फ शर्तों के साथ इजाजत….गाइडलाइन हुई जारी…..

देश में लौट रहा लॉकडाउन पैटर्न : धरना-प्रदर्शन पर रोक… स्कूल-कालेजों में ऑनलाइन क्लास शुरू… शादी समारोह को सिर्फ शर्तों के साथ इजाजत….गाइडलाइन हुई जारी…..

देहरादूर 1 दिसंबर 2021। कोरोना के नये वैरिएंट ने हड़कंप मचा दिया है। कई राज्य अब फिर से लॉकडाउन के पैटर्न पर लौटने लगे हैं। उत्तराखंड में कोरोना के नये वैरिएंट के मद्देनजर अलर्ट जारी कर दिया गया है। धरना-प्रदर्शनों पर आगामी आदेश तक प्रतिबंध लगा दिया गया है। स्कूलों को 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ ही खोला जायेगा। शादी समारोह में 200 लोग ही शामिल हो सकेंगे।

मुख्यमंत्री ने आज हाईपावर कमेटी की बैठक के बाद कई तरह के प्रतिबंधों का ऐलान किया गया है। धरना-प्रदर्शन पर पूर्णत: पाबंदी होगी, तो वहीं स्कूल अब बच्चे 6 दिन में सिर्फ 3 दिन ही आयेंगे। स्कूल-कालेजों में फिर से आनलाइन पढ़ाई ही होगी।

हालांकि सरकारी कार्यालय अभी पूर्व की भांति ही चलेंगे।

 

कोरोना की गाइडलाइंस जारी

उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव डॉ पंकज कुमार पांडेय ने राज्य के सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे बाहर से आने वाले लोगों की निगरानी के साथ ही कोविड-19 वैरिएंट ओमिक्रॉन के खिलाफ एहतियात के तौर पर सघन जांच भी करें.

 

वहीं, राज्य के डीजी स्वास्थ्य डॉ. तृप्ति भगुना ने कहा कि उत्तराखंड सीएमओ को राज्य के बाहर से आने वाले सभी यात्रियों की जांच के निर्देश दिए गए हैं और  इसके लिए राज्य के हर बॉर्डर पर आरटी-पीसीआर COVID19 परीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं.

उत्तराखंड के देहरादून जिले के चकराता में तैनात भारतीय सेना की बटालियन में कई जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इन जवानों को क्वॉरंटीन कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, अभी तीन जवानों को एमएच में भर्ती कराया गया है. देहरादून के जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. राजीव दीक्षित ने मामले की पुष्टि की है. यह पता लगाया जा रहा है कि संक्रमित जवान बाहर से लौटे हैं या ये मामले फ्लू क्लीनिक में आए हैं.