LPG Rate Hike: एलपीजी कनेक्शन लेना हुआ महंगा, आदेश जारी, यहां जानें नए एलपीजी कनेक्शन पर बढ़े कितने रुपये, देखें आदेश....

LPG Connection Rate Hike नई दिल्ली. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने एलपीजी सिलेंडर की सुरक्षा जमा, टैरिफ और दंड दर में संशोधन किया है. नई दरें आज से यानी 28 जून से लागू भी हो गई हैं. अब नया एलपीजी कनेक्शन लेने पर लोगों को पहले के मुकाबले ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. 19 किलोग्राम वाला SC Valve के साथ सिलेंडर के सिक्योरिटी डिपॉजिट रेट 1700 रुपये से बढ़कर 2400 रुपये, टैरिफ रेट 1700 से 2400 रुपये और पैनल रेट 2550 रुपये से बढ़ाकर 3600 रुपये हो चुके हैं. (Revision of Security Deposit, Tariff and Penal Rate of 19 Kg and 47.5 Kg ND LPG Cylinders)

LPG Rate Hike: एलपीजी कनेक्शन लेना हुआ महंगा, आदेश जारी, यहां जानें नए एलपीजी कनेक्शन पर बढ़े कितने रुपये, देखें आदेश....
LPG Rate Hike: एलपीजी कनेक्शन लेना हुआ महंगा, आदेश जारी, यहां जानें नए एलपीजी कनेक्शन पर बढ़े कितने रुपये, देखें आदेश....

LPG Connection Rate Hike

 

नई दिल्ली. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने एलपीजी सिलेंडर की सुरक्षा जमा, टैरिफ और दंड दर में संशोधन किया है. नई दरें आज से यानी 28 जून से लागू भी हो गई हैं. अब नया एलपीजी कनेक्शन लेने पर लोगों को पहले के मुकाबले ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. 19 किलोग्राम वाला SC Valve के साथ सिलेंडर के सिक्योरिटी डिपॉजिट रेट 1700 रुपये से बढ़कर 2400 रुपये, टैरिफ रेट 1700 से 2400 रुपये और पैनल रेट 2550 रुपये से बढ़ाकर 3600 रुपये हो चुके हैं. (Revision of Security Deposit, Tariff and Penal Rate of 19 Kg and 47.5 Kg ND LPG Cylinders)

 

47.5 किलोग्राम वाला SC Valve के साथ सिलेंडर का सिक्योरिटी डिपॉजिट रेट 4300 से बढ़कर 4900 रुपये, टैरिफ रेट 4300 से बढ़कर 4900 रुपये और पैनल रेट 6450 रुपये से 7350 रुपये हो गया है. LOT Volve का सिक्योरिटी डिपॉजिट और टैरिफ रेट तो 1500 रुपये पर ही बरकरार है. वहीं इसका पैनल रेट 2250 रुपये पर ही बरकरार है. 19 किलोग्राम वाला LOT Volve के साथ सिलेंडर का सिक्योरिटी डिपॉजिट रेट 3200 रुपये से 3900 रुपये हो चुकी है. 

 

टैरिफ रेट भी 3200 से 3900 रुपये हो गए हैं और पैनल रेट 4800 से 5850 रुपये प्रति यूनिट हो चुके हैं. 47.5 किलोग्राम वाला LOT Volve के साथ सिलेंडर का सिक्योरिटी डिपॉजिट रेट 5800 रुपये से 6400 रुपये हो चुका है. टैरिफ रेट भी 5800 से 6400 रुपये और पैनल रेट 8700 रुपये से बढ़कर 9600 रुपये हो चुका है. (Security Deposit, Tariff and Penal Rate of 19 Kg and 47.5 kg cylinders have been revised in consensus with the Industry Members)