कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: सरकार ने 5 गुना बढ़ाई यह राशि.... सैलरी से अलग मिलेंगे 30 हजार रुपए.... कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले.... ये शर्त करनी होगी पूरी.... जानें 7th Pay Commission पर ये अपडेट......
7th Pay Commission, Big News For Employees, Government increased this amount by 5 times 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है। केंद्र सरकार ने ऊंची डिग्री हासिल करने वाले कर्मचारियों के लिए प्रोत्साहन राशि (Incentive) को 5 गुना तक बढ़ा दिया है। PHD जैसी ऊंची डिग्री हालिस करने वाले कर्मचारियों को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि 10,000 से बढ़ाकर 30,000 रुपए की जा चुकी है। कार्मिक मंत्रालय (Ministry of Personnel) ने कर्मचारियों के लिए ऊंची डिग्री हासिल करने पर प्रोत्साहन राशि बढ़ाने के लिए 20 साल पुराने नियमों में संशोधन किया। (7th Pay Commission, Incentive amount, Ministry of Personnel)




7th Pay Commission, Big News For Employees, Government increased this amount by 5 times
7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है। केंद्र सरकार ने ऊंची डिग्री हासिल करने वाले कर्मचारियों के लिए प्रोत्साहन राशि (Incentive) को 5 गुना तक बढ़ा दिया है। PHD जैसी ऊंची डिग्री हालिस करने वाले कर्मचारियों को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि 10,000 से बढ़ाकर 30,000 रुपए की जा चुकी है। कार्मिक मंत्रालय (Ministry of Personnel) ने कर्मचारियों के लिए ऊंची डिग्री हासिल करने पर प्रोत्साहन राशि बढ़ाने के लिए 20 साल पुराने नियमों में संशोधन किया। (7th Pay Commission, Incentive amount, Ministry of Personnel)
पुरान नियमों के तहत अब तक नौकरी के दौरान उच्च डिग्री हालिस करने वाले कर्मचारियों को एकमुश्त 2000 रुपए से 10000 रुपए तक का प्रोत्साहन भत्ता (Incentive) दिया जाता था। लेकिन, साल 2019 से इस प्रोत्साहन राशि को न्यूनतम 2000 रुपए से बढ़ाकर 10,000 रुपए कर दिया गया। कार्मिक मंत्रालय के सर्कुलर के मुताबिक, 3 साल या इससे कम की डिग्री डिप्लोमा हासिल करने पर 10,000 रुपए प्रोत्साहन राशि के तौर पर दिए जाएंगे। (central government has increased the incentive amount up to 5 times for the employees who have achieved higher degrees)
वहीं, 3 साल से ज्यादा की डिग्री या डिप्लोमा हासिल करने पर 15000 रुपए दिए जाएंगे। 1 साल या कम की स्नातकोत्तर डिग्री/डिप्लोमा हासिल करने पर 20,000 रुपए दिए जाएंगे। वहीं, 1 साल से ज्यादा अवधि की स्नातकोत्तर डिग्री/डिप्लोमा लेने वाले कर्मचारियों को 25,000 रुपए मिलेंगे। PHD या उससे समकक्ष योग्यता हासिल करने वालों को 30,000 रुपए दिए जाएंगे। (7th Pay Commission, Incentive amount, Ministry of Personnel)
कार्मिक मंत्रालय के निर्देशों में ये स्पष्ट किया गया है कि शुद्ध अकादमिक शिक्षा (academic education) या साहित्यिक विषयों पर उच्च योग्यता प्राप्त करने पर कोई प्रोत्साहन नहीं दिया जाएगा। कर्मचारी की तरफ से हासिल की गई डिग्री/डिप्लोमा कर्मचारी के पद से जुड़ी होनी चाहिए या उसके अगले पद पर काम आने वाले कार्यों से जुड़ी होनी चाहिए। (central government has increased the incentive amount up to 5 times for the employees who have achieved higher degrees)