NPS Scheme 2022: रिटायरमेंट के बाद मिलेगी हर महीने 51000 रुपए पेंशन, जानें नियम और पात्रता…
NPS Scheme 2022 after retirement will get 51000 pension in every month under nps know the rules and eligibility अगर आप नौकरीपेशा और रिटायरमेंट के बाद भविष्य को लेकर चिंतित है तो यह खबर आपके काम की है।




NPS Scheme 2022 after retirement will get 51000 pension in every month under nps know the rules and eligibility
नया भारत डेस्क डेस्क रिपोर्ट।NPS Scheme 2022: अगर आप नौकरीपेशा और रिटायरमेंट के बाद भविष्य को लेकर चिंतित है तो यह खबर आपके काम की है। नेशनल पेंशन सिस्टम ((Nation pension System NPS Calculator) आपके रिटायरमेंट के बाद के लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है।इसके तहत आपको सिर्फ 4,500 रुपये हर महीने निवेश करने होंगे और फिर रिटायरमेंट के बाद आपको 51,848 रुपये प्रतिमाह पेंशन मिलेगी।इसमें उम्र के हिसाब से आंकड़े और रिटर्न अलग-अलग हो सकते हैं।इसमें आप जितना निवेश करेंगे उतनी ही पेंशन मिलेगी।NPS Scheme 2022 after retirement will get pension)
दरअसल, नेशनल पेंशन सिस्टम (Nation pension System) एक सरकारी स्कीम है ।इसके तहत अगर निवेशक की औसत उम्र 21 साल है और वह मासिक 4,500 रुपये निवेश करता है तो 21 साल से लेकर 60 साल तक 54000 रुपये निवेश करेगा । इसके तहत उसका 39 साल तक करीब 21.06 लाख रुपये निवेश होगा और यदि 10 प्रतिशत का रिटर्न मिलता है तो मैच्योरिटी पर 2.59 करोड़ रुपये हो जाएगी। यानी फिर आपको रिटायर होने पर करीब 51,848 रुपये महीना पेंशन तक मिलेंगे। यह एक उदाहरण के तौर पर दर्शाया गया है, यह राशि कम या ज्यादा भी हो सकती है। ((Nation pension System NPS Calculator)
खास बात ये है कि अगर आप 30 की उम्र में 10 हजार रुपए निवेश करेंगे तो 30 साल बाद जब आप 60 साल के होंगे तो आपके हाथों में एकमुश्त 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम होगी और 52 हजार रुपये तक हर महीने पेंशन मिलेगी। ।इसमें 18 साल से 65 साल तक का कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता है। इसमें 9 से लेकर 12 परसेंट तक का सालाना रिटर्न मिलता है और मैच्योरिटी पर 40 परसेंट हिस्सा किसी एन्यूटी स्कीम में निवेश करना होता है ताकि आप रेगुलर पेंशन पा सकें, एन्यूटी का रिटर्न भी 6 परसेंट के करीब होता है।(Nation pension System NPS Calculator)
NPS में टैक्स का कोई झंझट नहीं है, क्योंकि NPS पर इनकम टैक्स की धारा 80 CCD (1), 80 CCD (1B) और 80 CCD (2) के तहत टैक्स यानी 1.50 लाख रुपये से अलग 50,000 रुपये की और छूट ले सकते हैं। आसान शब्दों में कहे तो NPS में निवेश कर आप 2 लाख रुपये की छूट का लाभ पा सकते हैं।खास बात ये है कि एन्युटी की रकम जितनी ज्यादा रखेंगे आपको पेंशन की राशि उतनी ही ज्यादा मिलेगी। NPS में 40 फीसदी एन्युटी पर 6% की वार्षिक दर से रिटायरमेंट(retirement) के बाद 1.56 करोड़ रुपये एक साथ मिलेगा। वही 1.04 करोड़ रुपये एन्युटी में चले जाएंगे तो सालाना दर से हर महीने 51,848 रुपये की पेंशन मिलेगी।(Nation pension System NPS Calculator)
ऐसे खोल सकते है खाता
- NPS खाता खोलने के लिए enps.nsdl.com/eNPS या Nps.karvy.com पर जाकर न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें ।
- सारी डिटेल्स भरने के बाद मोबाइल नंबर को ओटीपी से वेरिफाई किया जाएगा। बैंक खाता विवरण दर्ज करें। अपना पोर्टफोलियो और फंड चुनें। नाम भरें।
- जिस बैंक खाते में विवरण भरा जाता है, उस खाते का रद्द चेक देना होगा। इसके अलावा फोटो और सिग्नेचर भी अपलोड करने होंगे।पेमेंट करने के बाद आपका परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट (PRN) नंबर जेनरेट हो जाएगा। आपको भुगतान रसीद भी मिलेगी।
- निवेश करने के बाद ‘ई-साइन/प्रिंट रजिस्ट्रेशन फॉर्म’ पेज पर जाएं। यहां आप पैन और नेटबैंकिंग से रजिस्टर कर सकते हैं। यह KYC (अपने ग्राहक को जानो) करेगा।(Nation pension System NPS Calculator)
- national pension scheme
- pension update
- pension alert