Amul Milk Price Hike: महंगाई का एक और तगड़ा झटका... अमूल दूध हुआ महंगा... दूध के दाम में इतने रुपये लीटर की बढ़ोतरी... जानें क्या है नया रेट.....
Amul Milk Price Hike डेस्क। अमूल दूध खरीदना अब महंगा हो जाएगा। अमूल ने दाम बढ़ाने का ऐलान किया है। बुधवार से अमूल के दूध दो रुपये लीटर महंगे हो जाएंगे। पिछले महीने से दूध के प्रोडक्ट पर लागू जीएसटी का असर दिखने लगा है। देश की सबसे बड़ी दूध डेयरी अमूल (Amul) ने दूध की कीमतों में इजाफा कर दिया है। गुजरात समेत पूरे भारत में 17 अगस्त से अमूल के दूध महंगे हो जाएंगे। Amul Gold- 31 रुपये में 500 ml मिलेगा।




Amul Milk Price Hike
डेस्क। अमूल दूध खरीदना अब महंगा हो जाएगा। अमूल ने दाम बढ़ाने का ऐलान किया है। बुधवार से अमूल के दूध दो रुपये लीटर महंगे हो जाएंगे। पिछले महीने से दूध के प्रोडक्ट पर लागू जीएसटी का असर दिखने लगा है। देश की सबसे बड़ी दूध डेयरी अमूल (Amul) ने दूध की कीमतों में इजाफा कर दिया है। गुजरात समेत पूरे भारत में 17 अगस्त से अमूल के दूध महंगे हो जाएंगे। Amul Gold- 31 रुपये में 500 ml मिलेगा।
Amul Taaza- 25 रुपये में 500 ml मिलेगा। Amul Shakti- 28 रुपये में 500 ml मिलेगा। गुजरात कॉपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF)ने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। अब 500 ml अमूल गोल्ड की कीमत बढ़कर 31 रुपये हो जाएगी। अमूल ताजा के 500 ml के पैकेट अब ग्राहकों को 25 रुपये में मिलेंगे और 500 ml के अमूल शक्ति का पैकेट 28 रुपये में मिलेगा।