मेडिकल संचालक की शर्मनाक हरकत..इलाज के लिए बुला कर अपने ही मेडिकल में किया दुष्कर्म..

मेडिकल संचालक की शर्मनाक हरकत..इलाज के लिए बुला कर अपने ही मेडिकल में किया दुष्कर्म..

सुकमा -आदिवासी युवती से मेडिकल में इलाज के लिए बुला कर मेडिकल संचालक द्वारा अपने मेडिकल में दुष्कृत्य करने का मामला प्रकाश में आया है दोरनापाल थाना क्षेत्रान्तर्गत जय मेडिकल के संचालक एन . सी . सरकार ने आदिवासी युवती के साथ शनिवार को दिन में मेडिकल में इलाज के दौरान शारीरिक दुष्कृत्य किया । जिस पर रविवार को पीड़िता ने परिवार समेत थाना पहुंच कर पूरा मामला पुलिस को बताया और मेडिकल संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई । जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया । मिली जानकारी अनुसार 24/08/2021 को युवती की तबियत खराब होने पर इलाज हेतु जया मेडिकल संचालक एन . सी . सरकार के पास गई जहाँ आरोपी ने कहा कि कफ के कारण न्यूमोनिया एवं ऑक्सिजन की समस्या हो रही है । तीन दिन इंजेक्शन लगाना होगा और ग्लोकोस भी चढ़ाना होगा कहकर बालिका से उसका मोबाइल नंबर भी मांग लिया और उसे मेसेज भी करने लगा।शनिवार को ग्लोकोस चढ़ाने के दौरान आरोपी ने युवती से शारीरिक दुष्कृत्य किया । आरोपी की हरकतों को देखते हुए पीड़िता ने अपनी दीदी को फोन कर बुलाया और घर पहुँचकर परिजनों को बताया । जिसके पश्चात परिजनों ने रविवार को आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की । सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार जया मेडिकल संचालक एन . सी . सरकार द्वारा पहले भी इसी प्रकार के कृत्य किए गए परंतु पीड़िताओं द्वारा बदनामी के भय से किसी प्रकार की शिकायत नही की गई । ओम चंदेल एएसपी सुकमा ने बताया कि दोरनापाल के जया मेडिकल संचालक द्वारा बालिका से शारीरिक दुष्कृत्य किया गया जिसकी रिपोर्ट के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है ।