Price Hike: 150 रुपए महंगा हुआ खाद.... किसानों पर महंगाई की दोहरी मार.... खाद की कीमतों में इजाफा.... खाद के दाम में 150 रुपये की बढ़ोतरी.....
DAP Fertilizer Price Hike Big shock farmers costlier Rs 150 DAP Fertilizer Price Hike




DAP Fertilizer Price Hike
डाई-अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) खाद की कीमत 150 रुपये प्रति कट्टा बढ़ गई है. पहले 50 किलोग्राम के बैग की कीमत 1200 रुपये थी. जो अब 1350 रुपये हो गई है. देश में सबसे अधिक खपत वाले उर्वरक यूरिया की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1,200 डॉलर प्रति टन तक पहुंच गई है. इसके अलावा, डाई-अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) के लिए आवश्यक फॉस्फोरिक एसिड की कीमत बढ़कर 2,025 डॉलर प्रति टन हो गई है. इस समय देश में करीब 30 लाख टन डीएपी का स्टॉक है. उधर, यूरिया की कीमत नहीं बढ़ी, लेकिन बैग में पांच किलो माल कम हो गया है. (DAP Fertilizer Price Hike)
50 किलो की जगह यूरिया बैग में 45 किलो खाद आएगा. इस महीने की शुरुआत में देश के स्टॉक में लगभग 25-30 लाख टन डाई-अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी), पांच लाख टन म्यूरेट ऑफ़ पोटाश (एमओपी) और 10 लाख टन नाइट्रोजन, फॉस्फोरस ,पोटाश और सल्फर के जटिल उर्वरकों (एनपीकेएस) के होने का अनुमान था. जबकि अकेले खरीफ सीजन में डीएपी की खपत करीब 50 लाख टन होती है. देश में पिछले माह डीएपी की कीमत में 150 रुपये प्रति बैग (50 किलो) की बढ़ोतरी के बावजूद घाटा काफी ज्यादा हो रहा है. (DAP Fertilizer Price Hike)
सरकार ने पिछले साल मई, 2021 और उसके बाद अक्तूबर, 2021 में डीएपी पर सब्सिडी में भारी बढ़ोतरी कर इसकी कीमत को 1200 रुपये प्रति बैग पर स्थिर रखा था. लेकिन आयात कीमतों और कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते मार्च, 2022 में कंपनियों ने डीएपी की कीमत को बढ़ाकर 1350 रुपये प्रति बैग कर दिया है. इस समय डीएपी का बिक्री मूल्य 27 हजार रुपये प्रति टन है. सरकार हर साल अप्रैल से एनबीएस योजना के तहत उर्वरकों पर सब्सिडी की दरें अधिसूचित करती है. लेकिन अभी तक नई दरें अधिसूचित नहीं हुई हैं. (DAP Fertilizer Price Hike)
यूपी के बरेली में डीएपी पर 15 दिन पहले ही 150 रूपए कट्टा पर वृद्धि हुई है. पहले 1200 रुपए का कट्टा मिलता था, अब 1350 का हो गया है. 3000 कट्टे पर प्रिंट रेट होते हैं, 1650 रुपए सरकार की ओर से सब्सिडी दी जाती है. उप निदेशक कृषि धीरेंद्र सिंह का कहना है, खाद की बरेली में कमी नहीं है. पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है. गेहूं की बुवाई के समय कुछ दिक्कत होती है, जब सप्लाई डीएपी की कम आती है. शाहजहांपुर में इस वक्त यूरिया की कमी है, लेकिन नैनो यूरिया खरीदने को किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है. (DAP Fertilizer Price Hike)
पीलीभीत और लखीमपुर खीरी में थोड़ी-बहुत दिक्कत आ रही है. कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के 16 जिलों में यूरिया के दाम नहीं बढ़े. डीएपी, एनपीके और जिंक प्रति बोरी 150 रुपए महंगी हुई है. सल्फर की खाद 50 रुपए प्रति किलो महंगी हुई है. सिर्फ हरदोई में एक साल से पोटाश और जिप्सम की किल्लत है. विक्रेताओं का कहना है पोटाश पर सब्सिडी देनी पड़ती है और बाहर से आयात होता है. आयात कम किए जाने की वजह से पोटाश नहीं मिल रही है. कृषि सुधार केंद्रों पर हर साल जिप्सम आया करती थी, वह भी कई साल से नहीं आ रही है. (DAP Fertilizer Price Hike)