देहदान की घोषणा कर चुके गोण्डा के सुधीर श्रीवास्तव को मिला "हिंदी गौरव" सम्मान




गोण्डा (उ.प्र.) : साहित्यिक सेवा समिति (अंतरराष्ट्रीय) द्वारा हिंदी दिवस के अवसर पर राष्ट्रवाणी हिंदी में काव्य सृजन एंव हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार के विशिष्ट अवदान हेतु हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत जिले के वरिष्ठ कवि /साहित्यकार सुधीर श्रीवास्तव को बुलंदी संस्था के संस्थापक विवेक बादल बाजपुरी एंव संरक्षक पंकज शर्मा द्वारा "हिंदी गौरव" सम्मान प्रदान किया गया l
ज्ञातव्य है कि पिछले वर्ष बुलंदी संस्था ने हिंदी के प्रचार -प्रसार हेतु 207 घण्टे का अनवरत कार्यक्रम आयोजित करवाया था l जिसे इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज भी किया गया है l और इसी वर्ष 21 अगस्त से 5 सिंतम्बर तक अनवरत 370 घण्टे का अंतरराष्ट्रीय वर्च्युअल कवि सम्मेलन करवाया है ।जिसमे दुनिया भर के 45 देशों के हिंदी कवियों ने सहभागिता की l जिसे विश्व रिकॉर्ड के रूप मे इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा l बुलंदी संस्था उत्तराखंड के बाजपुर से संचालित होती है l जो कि सहित्य जगत में वैश्विक स्तर पर प्रसिद्ध संस्थाओ में से है l
विशेष यह भी है कि अनेकानेक सम्मान से सम्मानित श्री सुधीर श्रीवास्तव ने नेत्रदान के संकल्प और देहदान की घोषणा कर रखी है। विभिन्न साहित्यिक पटलों, मंचों के शीर्ष पदाधिकारी होने के के अलावा नवोदित रचनाकारों को प्रकाश में लाने का सतत प्रयास करते और उन्हें आगे बढ़ने का मार्गदर्शन भी लगातार देते रहते हैं।अब तक देश, विदेश के २०० से अधिक रचनाकारों को सतत आगे बढ़ाने का प्रयास निस्वार्थ भाव से कर रहे हैं।
सुधीर श्रीवास्तव को "हिंदी गौरव" सम्मान प्राप्त होने पर अनेक साहित्यिक सामाजिक संस्थाओं, पदाधिकारियों, कवियों, कवयित्रियों ने उन्हें बधाइयां शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल और स्वस्थ जीवन की कामना की है।