Father and daughter dance: शादी में दुल्हन के पिता ने बेटी के साथ किया ऐसा Rocking डांस, जिसे देखकर लोग बोले- OMG! क्या बात है...
Father and daughter dance: At the wedding, the bride's father did such a rocking dance with the daughter, seeing that people said - OMG! Whats up... Father and daughter dance: शादी में दुल्हन के पिता ने बेटी के साथ किया ऐसा Rocking डांस, जिसे देखकर लोग बोले- OMG! क्या बात है...




Father and daughter dance :
नया भारत डेस्क : बेटी की शादी में पिता अपने सारे धन-दौलत लुटा देना चाहता है. वह अपनी सारी खुशियां अपनी बेटी की झोली में डालने की पूरी कोशिश करता है. इतना ही नहीं, पिता अपनी बेटी की हर जरूरतों को पलक झपकते ही पूरी करना चाहता है. कुछ ऐसा ही सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले वीडियो में देखा जा सकता है, जब अपनी बेटी की शादी में एक पिता झूमकर डांस करने लग जाता है. वायरल हो रही क्लिप में पिता-बेटी की जोड़ी डांस फ्लोर पर धमाल मचाती हुई नजर आती है. दोनों को 2000 के दशक की शुरुआत के गानों पर एकसाथ थिरकते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में बेटी तो गजब के मूव्स दिखा ही रही है, वहीं पिता ने भी अपने एनर्जेटिक डांस परफॉर्मेंस से इंटरनेट की पब्लिक का दिल जीत लिया है. नेटिजन्स शख्स को देखकर हैरान हो रहे हैं, क्योंकि उसकी उम्र 60 से 70 के बीच मालूम पड़ रही है. इसके बाद भी पिता के डांस मूव्स गजब के लग रहे हैं. यकीन मानिए, यह वीडियो आपका दिन बनाने के लिए काफी है.
यहां देखिए वीडियो :